मोतिहारी।
पिपरा कोठी प्रखंड के पण्डितपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधु छपरा के प्रांगण में महिला एवं बाल विकास निगम, समाज कल्याण विभाग यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के अंतर्गत बाल पंचायत हमारा दरबार का आयोजन किया गया। बाल अधिकार सप्ताह के अवसर पर उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा ने कहा कि आज बच्चों के अधिकार का दिवस है, बच्चों के अधिकार को बताते हुए कहा कि मुख्य चार अधिकार है। जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, संरक्षण का अधिकार और सहभागिता के अधिकार की विशेषताओं को बताया। उन्होंने बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए समुदाय और जनप्रतिनिधियों को आगे आने का आह्वान किया, साथ ही उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों और कुप्रथाओं जैसे बाल विवाह ,बाल श्रम को समाप्त करने में समुदाय और प्रतिनिधियों की महती भूमिका पर प्रकाश डाला।
बाल पंचायत में किशोर किशोरियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम,बाल विवाह, बाल श्रम, दहेज प्रथा, नशा मुक्ति, जल एवं स्वच्छता, पर्यावरण से सम्बंधित चित्र बनाकर समाज और समुदाय को संदेश दिया। बाल पंचायत कार्यक्रम में बच्चों ने पंचायत की समस्याओं को चिन्हित कर उसके समाधान के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल करने के लिए मांगपत्र सौंपा।
जन वितरण प्रणाली के दुकानों में गेहूं और चावल के अतिरिक्त सरसों तेल, साबुन, चीनी सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता कु मांग की। साथ ही गांव में स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना हो, बाल श्रम बाल विवाह मुक्त पंचायत हो, बच्चों के विकास के लिए पंचायत में स्वच्छ वातावरण का निर्माण हो,किशोरीयों के लिए अलग से पंचायत स्तर पर इंडोर स्टेडियम (खेल भवन) का निर्माण हो, अपराध मुक्त हमारा पंचायत हो, बच्चों के विकास के लिए पंचायत स्तर पर पुस्तकालय की व्यवस्था हो। पंचायत में सड़कों के किनारे स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था हो ।