मोतिहारी।
महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के तत्वावधान में बिहार दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री सौरव जोरवाल,उप महापौर श्री लालबाबू प्रसाद गुप्ता,एडीएम पीजीआरो श्री शैलेंद्र भारती,अपर समाहर्ता श्री मुकेश कुमार सिंहा, उप विकास आयुक्त श्री शंभू शरण पांडे,अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री श्वेता भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर प्रेक्षा गृह में बड़ी संख्या में उपस्थित बाल कलाकारों, जिला के नामचीन कलाकारों एवम नगर वासियों को संबोधित करते हुए
जिलाधिकारी ने सभी को बिहार दिवस की शुभकामना दी।जिलाधिकारी ने कहा कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में गीत संगीत का बड़ा महत्व है। आज जो बच्चे यहां अपनी प्रस्तुति देंगे कल के दिन में यही बच्चे देश के स्तर पर जिला का नाम रौशन करेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला के विभिन्न प्रखंडों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्थानीय कलाकारों ने भी अपने गायन एवं प्रदर्शन से उपस्थित श्रोताओं के दिलों दिमाग पर अमित छाप छोड़ी। कार्यक्रम पर संचालन डॉक्टर सतीश कुमार साथी एवं आदित्य मानस के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पुरे सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार की लोक भाषा से जुड़ी हुई गीतों की प्रस्तुति छाई रही।
