बिहार दिवस समारोह में पहली बार शामिल होने हेतु पटना रवाना, ग्रामीण प्रतिभा का प्रदर्शन होगा बिहार दिवस समारोह पटना में
पूर्वी चंपारण।
राजेपुर अवस्थित उ. म. वि. एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चे बिहार दिवस पर आयोजित बिहार दिवस समारोह में भाग लेने हेतु पटना रवाना। आठवीं कक्षा का संस्कार राज और नौवीं कक्षा का अंकुर कुमार क्रमशः क्विज कांटेस्ट एवं चित्रकला प्रतियोगता में भाग लेंगे। कंप्यूटर शिक्षक मुन्ना कुमार के दिशा निर्देश में बच्चों ने बेहतर तैयारी किया और पटना में पूरे राज्य से आए छात्रों के बीच अपना ग्रामीण प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रधानाध्यापक श्री जटाशंकर प्रसाद ने बच्चों को राज्य प्रतियोगिता में भाग लेने से काफी खुश दिखे और बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामना दिए। यह पहली बार है कि स्कूल और प्रखंड से स्कूल के बच्चे बिहार दिवस समारोह में भाग लेने पटना जा रहे है।
