पटना।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज पटना के गांधी मैदान में ऐतिहासिक “बिहार बदलाव रैली” में शामिल हुए और सरकार की कुव्यवस्था के कारण रैली में शामिल होने आए लाखों लोगों को हुई असुविधा के लिए लोगों से माफी मांगी। उन्होंने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन की कुव्यवस्था के कारण पिछले 4 घंटे से पटना के आसपास लाखों लोग फंसे हुए हैं, लेकिन यह निकम्मी सरकार फंसे लोगों की मदद नहीं कर रही है। इसी प्रशासन ने मुझे रात में गांधी मैदान में स्थित गांधी मूर्ति से हटवा दिया था, क्योंकि हम BPSC अभ्यर्थियों की लड़ाई लड़ रहे थे। रैली से पहले जिलाधिकारी से लेकर मुख्य सचिव तक सभी को सूचना दे दी गई थी और सारी कागजी कार्रवाई भी पूरी कर ली गई थी। फिर भी प्रशासन ने लोगों को परेशान होने दिया, लेकिन उनकी मदद नहीं की।
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पूरे बिहार से आए लाखों लोगों को सरकार ने हमसे मिलने नहीं दिया। इसलिए अगले 10 दिनों में वे स्वयं बिहार बदलाव यात्रा पर निकलेंगे और हर घर, हर गांव में जाकर लोगों से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव की आंधी को कोई नहीं रोक सकता।



Total Users : 10954
Views Last 30 days : 748
Views This Month : 459