मोतिहारी।
मोतिहारी स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में बिहार राज्य आपदा प्राधिकरण के तत्वावधान में बिहार राज्य आपदा संसाधन नेटवर्क के क्रियान्वयन के संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारी को जानकारी देने के उद्देश्य से आज एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्राधिकरण के तकनीकी सलाहकार डॉ बी के सहाय के द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यशाला में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन शाखा राजेश्वरी पांडे, प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा,सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यशाला में उपस्थित तकनीकी सलाहकार के द्वारा बिहार राज्य आपदा संसाधन नेटवर्क ऐप की जानकारी दी गई जिसके माध्यम से आपदा की स्थिति में आपदा पीड़ितों को त्वरित सहायता पहुंचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी कार्यालय को अपने कार्यालय अंतर्गत उपलब्ध संसाधनों की सूची बिहार राज्य आपदा संसाधन नेटवर्क ऐप के माध्यम से अपलोड करना होगा। इसके लिए विभाग से लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा। इस ऐप के सफल क्रियान्वयन के लिए चलचित्र के माध्यम से गूगल प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करने के तरीके बताए गए।
कार्यशाला में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पटना के द्वारा की जा रही आपदा निरोधी कार्यों के संबंध में चलचित्र के माध्यम से प्रस्तुति दिखाई गई।
बैठक में जिला आपदा प्रबंधन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक विवरण प्रस्तुत किया गया एवं उपस्थित पदाधिकारी को आपदा से संबंधित योजना बनाकर जिला आपदा शाखा को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।