मोतिहारी।
सुगौली प्रखंड के दक्षिणी सुगांव पंचायत स्थित अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण शनिवार को बिहार सरकार के मंत्री जनक चमार ने किया। उन्होंने सबसे पहले बच्चों को भोजन में दी जाने वाली मेनू के बारे में जानकारी ली। उसके बाद किचेन का मुआयना किया और जानकारी लिया। उन्होंने गुणवत्ता पूर्वक पढ़ाई की जानकारी ली। स्कूल के बच्चों से भोजन व पढ़ाई के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्कूल के साफ सफाई व विधि व्यवस्था की जानकारी ली।साफ सफाई व अन्य व्वस्था से संतुष्ट दिखे। लेकिन पठन पाठन को लेकर असंतुष्ट दिखज। इस दिशा में उन्होंने कई निर्देश एचएम को दिया।
इस संबंध में मंत्री ने दुरभाष पर बताया कि भोजन मेनू के अनुसार पाया गया। बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति भी ठीक रही। साफ सफाई की स्थिति ठीक पाया गया। लेकिन बच्चों से पढ़ाई को लेकर कुछ चर्चा की गई। जिसमें छात्र असमर्थ दिखे। पठन पाठन में कुछ कमी पाई गई। जिसको लेकर हिदायत देते हुए कहा कि स्कूल में किसी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नही की जाएगी। यदि विद्यालय में अनियमितता पाई जाती है तो विभागीय करवाई होना तय है। मौके पर पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहनी सहित अन्य मौजूद थे।
वहीं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक चमार मोतिहारी के दलित छात्रावास में छात्रों की समस्याएं सुनने पहुंचे तो उन्हें छात्रों की समस्याओं का अनूठा अनुभव मिला। मंत्री जी के आने के पहले से गायब बिजली उनके निरीक्षण के दौरान गायब हीं रही। मंत्री भीषण गर्मी में पसीना से नहाते हुए समस्याओं पर चर्चा करते रहे। इस दौरान बिजली की अनुपस्थिति ने मानो यह साबित कर दिया कि असली मुद्दों का सामना करना कितना ‘गरम’ हो सकता है।
मंत्री जनक राम ने कहा कि सरकार सबकुछ कर रही है। इसके पहले छात्रावास के यह हालात हुआ करते थे कि कोई छात्र रहने को तैयार नहीं होता था। लेकिन जब से देश और प्रदेश में एनडीए की सरकार आई है, नीतीश कुमार के नेतृत्व में अनुसूचित जाति जनजातियों को रिजर्वेशन से लेकर उनके जीवन में आमूल चुल परिवर्तन का काम हो रहा है।