Explore

Search

October 12, 2024 3:32 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

भव्य रूप में मनाया जाएगा जिला का स्थापना दिवस समारोह

मोतिहारी।

पूर्वी चंपारण समाहरणालय स्थित डॉक्टर राधाकृष्णन सभागार में जिला स्थापना दिवस के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी सौरव जोरवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसमें माननीय विधायक मोतिहारी  प्रमोद कुमार, जिला प्रशासन के पदाधिकारी, शिक्षाविद, कला प्रेमी, सांस्कृतिक कर्मी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सभी सदस्य गण का जिलाधिकारी के द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात बैठक की कार्रवाई प्रारंभ हुई।
बैठक में उपस्थित सदस्य गण के द्वारा बताया गया कि 1972 में चंपारण जिला को विभाजित कर पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण जिला बनाया गया। जिला का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाने का सिलसिला एक दशक पूर्व प्रारंभ हुआ तब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर को पूर्वी चंपारण जिला का स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में पूर्वी चंपारण जिला के 53 वें स्थापना दिवस को भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। पूर्वी चंपारण जिला स्थापना दिवस 2 अक्टूबर के अवसर पर सुबह में 6:00 बजे स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रभातफेरी समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार से निकाली जाएगी जो शहर के बलुआ चौक तक जाएगी और पुनः वापस गांधी बाल उद्यान (गांधी मैदान के पास) आएगी। इसके बाद 7:30 बजे पूर्वाह्न में गांधी बाल उद्यान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। माल्यार्पण के पश्चात यहां पर गुब्बारा उड़कर विकास के पथ पर बढ़ता पूर्वी चंपारण का संदेश दिया जाएगा।
सुबह के 8:00 बजे मोतिहारी शहर स्थित बापू को समर्पित चरखा पार्क में गांधी जी पर आधारित भजन कीर्तन एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। दिन के 10:00 बजे से गांधी मैदान में खेल कूद का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। दिन के 2:00 बजे से समाहरणालय के ठीक सामने आईसीडीएस के सौजन्य से रंगोली प्रतियोगिता कराई जाएगी।

जिला स्थापना दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कराया जाएगा जिसमें स्कूली बच्चे, जिला युवा उत्सव के विजेता कलाकार एवं नामचीन कलाकारों की प्रस्तुति कराई जाएगी। सांस्कृतिक प्रस्तुति हेतु कलाकार चयन के लिए एक समिति बनाई गई और समिति को सांस्कृतिक कार्यक्रम का रूपरेखा बनाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक मोतिहारी ने कहा कि पूर्वी चंपारण की गरिमा के अनुकूल सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य रूपरेखा बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्थापना दिवस का व्यापक प्रचार प्रसार कराई जाए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थापना दिवस मुख्य समारोह सांस्कृतिक संध्या के उद्घाटन के लिए जिला के प्रभारी मंत्री के साथ-साथ जिला के सभी माननीय सांसद, माननीय विधायक,माननीय विधान पार्षद गण को आमंत्रित किया जाएगा। इसकी सभी तैयारी कर लेने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित पदाधिकारी को दिया गय।

Information & Public Relations Department, Government of Bihar

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u