Explore

Search

November 9, 2024 7:13 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

भांजा ने कराई थी मामा की हत्या-पुलिस ने किया खुलासा

मोतिहारी।

नेपाल के हार्डवेयर व्यवसाई रामायण साह हत्या कांड में पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया। जिस घटना को रिश्तेदारों ने अंजाम दिया था। उनकी   हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके भांजा ने कराया था। इसको लेकर पांच लाख रुपए में सुपारी किलर को हायर किया। एक लाख रुपए दे कर हत्या कराया, हत्या के बाद चार लाख रुइया देने की बात सामने आई है। शूटर ने यहां तक धमकी दिया है कि सुपारी का शेष पैसा अगर नहीं दिया तो तुम्हारा भी हत्या कर देंगे।

चकिया एसडीपीओ सतेंद्र सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि पिपरा थाना क्षेत्र के बेदीबन मधुबन गांव में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर रविवार को नेपाल के व्यवसाई की हत्या कर दिया था, हत्या के बाद मृतक की पत्नी पद्मा देवी के आवेदन पर पांच नामजद और अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी, सदर एएसपी शिखर चौधरी ने मेरे नेतृत्व ने टीम का गठन किया, पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने छापेमारी कर घटना में शामिल मृतक के दो भांजा और उसके बहनोई को गिरफ्तार किया है।

मृतक रामायण साह का भांजा सूरज और ओमप्रकाश ने मिल कर रामायण के हत्या की शाजिस रची थी, पांच लाख रुपया में शूटर को हायर किया था, 27 जुलाई को जैसे ही रामायण अपने पिता का शव ले कर नेपाल से गांव के लिए चला कि इसी बीच उसका भांजा सूरज ने शूटर को हायर कर दिया, दूसरे तरफ ओमप्रकाश ने शूटर को एक लाख रुपए एडवांस दे दिया, और रेकी में लग गया, 28 जुलाई को जैसे रामायण बाजार से अपने पिता को पानी देने के लिए मिट्टी का बर्तन ले कर लौट ही रहा था कि घर से महज पांच सौ मीटर पहले एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे सामने से घेर कर सीना में गोली मार दिया, गोली लगने के बाद भी भाग कर जान बचाना चाहा, लेकिन उसकी मौत हो गई, उसके साथ पीछे स्कूटी पर बैठा उसका भतीजा विकास ने घटना की जानकारी घर वालो को दिया, जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जूटी थी।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u