Explore

Search

November 18, 2025 10:20 am

IAS Coaching

भारत सरकार के द्वारा सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत केन्द्रीय टीम ने लिया जायजा

मोतिहारी।

भारत सरकार के द्वारा सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिला में दो प्रखंड अरेराज और चौरैया के दो पंचायत मिश्रौलिया और सरोगढ़ का चयन सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत किया गया है, जिसका मूल्यांकन राष्ट्रीय स्तर के टीम पंजाब सरकार के द्वारा किया गया।
भारत सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम सुपोषित ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत की विस्तृत जायजा लेने हेतु, केंद्रीय टीम द्वारा आज सघन निरीक्षण कर मूल्यांकन किया गया।

केंद्रीय टीम में पंजाब सरकार से मनप्रीत सिंह और हरबंश सिंह एवं राज्य स्तरीय टीम से राहुल कुमार एवं अनूप कुमार झा, जिला स्तरीय टीम में कविता कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस, कुमारी राखी, रीना सिंह, पूनम कुमारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्वयक मो कामरान अलम , सी थ्री से आदित्य राज, प्रखण्ड समन्वयक मृगांक राज, ब्रज भूषण एवं महिला प्रयवेक्षिका उपस्थित रहे।

इस दौरान, टीम ने निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर विशेष निरीक्षण किया गया

बुनियादी ढाँचा और सुविधाएं: केंद्रों पर स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, और बच्चों के खेलने व सीखने के लिए सुरक्षित वातावरण का आकलन किया गया।
पोषाहार और स्वास्थ्य सेवाएं: पूरक पोषाहार वितरण की स्थिति, बच्चों और माताओं के स्वास्थ्य की निगरानी, पोषण ट्रैकर और स्वास्थ्य जांच शिविरों के आयोजन की समीक्षा की गई।
बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का वृद्धि निगरानी ।
शैक्षणिक सामग्री और गतिविधियां: बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा के लिए उपलब्ध शिक्षण सामग्री, खिलौने, और आयोजित की जा रही गतिविधियों का निरीक्षण किया गया।
विभागीय दिशा निर्देश की जानकारी का मूल्यांकन किया गया
पोषण वाटिका का भ्रमण
आंगनवाड़ी केंद्र पर आयोजित समुदाय आधारित गतिविधिया जैसे अन्नप्राशन,गोदभराई का जायजा लिया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी, कविता कुमारी ने बताया, “हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हमारे आंगनवाड़ी केंद्र राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। तथा केंद्र सरकार द्वारा इस पंचायत का चयन सुपोषित ग्राम पंचायत के रूप में किया जा सके ,यह भ्रमण हमें जमीनी स्तर पर चुनौतियों को समझने और उन्हें दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने में मदद करेगा।”

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u