Explore

Search

November 18, 2025 10:15 am

IAS Coaching

मतदाता पुनरीक्षण के विरुद्ध इंडिया गठबंधन के नेता सड़क पर उतरे

मोतिहारी।

मतदाता पुनरीक्षण के विरुद्ध आहूत बिहार बंदी को लेकर इंडिया गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता सुगौली में सड़क पर उतर विरोध जताया। विधायक शशिभूषण सिंह एवं विधानसभा पूर्व प्रत्याशी ओमप्रकाश चौधरी, भीआईपी नेता मनोज सहनी के उपस्थित में सभी घटक दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आजाद चौक के समीप मुख्य मार्ग को अवरूद्ध कर दिया है । आक्रोशित लोगों ने आवागमन को बाधित कर विरोध जताया। महागठबंधन के विभिन्न घटक दल के नेता सड़क पर बैठ विरोध जाहिर किया है। साथ ही चुनाव आयोग पर वोटबंदी की साजिश का आरोप लगाया है। छपवा रक्सौल मुख्य मार्ग जाम होने से वाहनों की लगी लंबी कतार लग गई वहीं आवागमन प्रभावित है।

पुलिस निरीक्षक अशोक पाण्डेय एवं थानाध्यक्ष अनीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद है। विधायक शशिभूषण सिंह,सुगौली विधानसभा पूर्व प्रत्याशी ओमप्रकाश चौधरी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर गरीबों के वोट छीने जा रहे हैं। इसे “नोटबंदी के बाद वोटबंदी” करार दिया और कहा कि यह गरीबों के खिलाफ साजिश है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने वाहनों का परिचालन रोककर जमकर नारेबाजी की और मतदाता पुनरीक्षण कार्य को तत्काल रोकने की मांग की है। बंद के कारण छपवा -रक्सौल पर आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। हालांकि चक्का जाम कार्यक्रम से एंबुलेंस,दूध,व दवा आपूर्ति वाहनों को मुक्त रखा गया है, ताकि गंभीर रूप से बीमार रोगियों, बच्चों के ऊपर असर न पड़े।

मौके पर शशिभूषण सिंह, ओमप्रकाश चौधरी,मनोज सहनी,जय प्रकाश यादव,तारा चंद यादव,राकेश झा,दीपू मिश्र,मुन्ना पूरी,अजय यादव,प्रेम यादव,शकिलूर रहमान,वाजिद अली उर्फ नगीना मियां,शेख अफरोज, हारुन रशीद,सोना लाल बैठा, शहजादा मोइनुद्दीन नवाब,भोला साह,मो.सलमान,आरिफ इकबाल उर्फ छोटू,मो. इशराफिल सहित सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u