Explore

Search

March 13, 2025 3:02 am

IAS Coaching

मोतिहारी में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन

मोतिहारी।

पूर्वी चंपारण जिले के प्रखंड में जीविका परियोजना के तत्वाधान में स्थानीय जवाहर लाल नेहरु मेमोरियल महाविद्यालय के मैदान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन प्रातः 10:00 से संध्या 4:00 तक किया गया । इस मेले में देश भर के प्रसिद्ध कंपनियों में शिवशक्ति बायोटेक, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक , होप केयर, आईसेक्ट ,क्वेस्कॉर्प एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सहित कुल 13 कंपनियों ने भाग लिया । इस मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त शम्भू शरण पाण्डेय, जीविका जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान, मनरेगा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी  राजेश कुमार, LSBA के जिला समन्वयक  गौतम कुमार एवं जीविका संकुल के दीदियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया | इस मेले में घोडासहन प्रखंड के अलावा ढाका, बनकटवा और छौरादानो प्रखंड के बेरोजगार युवक-युवतियां भी उपस्थित होकर रोजगार एवं प्रशिक्षण हेतु विभिन्न कंपनियों में आवेदन किया ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शम्भू शरण पाण्डेय ने कहा कि जीविका अब किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है और समाज का विकास जीविका दीदियों के समूह एवं बैंकों के माध्यम से रोजगार और स्वरोजगार करते हुए अपने प्रदेश में विकास की नयी मिसाल कायम करते हुए जो सामजिक परिवर्तन की है वो जीविका परियोजना के बिना असंभव था साथ ही जीविका परियोजना ग्रामीण सुदूर क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर जीविका जीविकोपार्जन के सभी क्षेत्रों में भी अहम योगदान कर रहा है । जीविका जिला परियोजना प्रबंधक श्री गणेश पासवान ने कहा कि इस क्षेत्र में भी ग्रामीण जीविका दीदियों द्वारा किया गया विभिन्न जीविकोपार्जन संबंधी कार्यों में उनकी मेहनत की सराहना की और जीविका दीदियों को सदैव सहयोग का आश्वाशन दिया | इसके अलावा उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों को रोजगार एवं प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार हेतु विशेष मार्गदर्शन भी दिया गया । जीविका रोजगार प्रबंधक श्री अभिषेक आनंद के द्वारा बताया गया कि इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 1286 बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया |

इस मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा कुल 382 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के अगले चरण के लिए चयन किया गया । 65 अभ्यर्थियों ने DDUGKY के लिए प्रशिक्षण हेतु आवेदन किया गया साथ ही 59 अभ्यर्थियों ने RSETI मैं प्रशिक्षण हेतु अपना आवेदन दिया | मेले में उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के द्वारा 12 अभ्यर्थियों को चयनित कर नियुक्ति पत्र प्रदान किय गया| मंच का संचालन तुरकौलिया प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री दिग्विजय नारायण समदर्शी के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर अंश जीविका संकुल संघ की अध्यक्ष श्री मति सिकिला देवी द्वारा स्वागत भाषण किया गया | समारोह के अंत में घोडासहन जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री अतुल मोहन झा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u