मोतिहारी।
सुगौली प्रखंड के करमवा रघुनाथपुर बजार के मुख्य मार्ग मे जलजमाव परेशानी का सबब बना हुआ है। इन दिनों राहगीरों को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। जिस रास्ते से गुजरना मुश्किल है। जहां करीब चालीस मिटर में लोगों को जलजमाव से होकर गुजरना पड़ रहा है। जिससे राहगीरों व बाइक चालकों को भारी तकलीफ होती है। जनता चौक नकरदेई मुख्य मार्ग अवस्थित रघुनाथपुर बजार के मुख्य मार्ग में जलजमाव होने से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त है। बताया जाता है कि चैलहा से बेला तक निर्माणाधीन सड़क पर कुछ लोगो के द्वारा अतिक्रमण हटाने के जिद्द पर निर्माण कार्य रोकने से जल जमाव होने के कारण ग्रामीणों व राहगीरों का आवागमन बाधित है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा सीओ से कई बार किया जा चुका है। लेकिन इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं किया गया। जिससे इस रास्ते पर आवागमन पूर्ण रूप से बाधित है। अगर कोई बाइच चालक जलजमाव को पार भी करता है तो दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए व्यवस्था के विरुद्ध जमकर नारे लगाए। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा रघुनाथपुर बाजार के मुख्य मार्ग को अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जहां उक्त लोगों द्वारा निर्माण कार्य भी रोक दी गई है। जिससे महीनों से बाजार का गन्दा पानी कई फिट तक जमा हो गया है। इस कारण जल जमाव वाली जगह पर व्यवसायियों का रोजमर्रा की समस्या उत्पन्न हो गई है। वही ग्रामीणों को अब संक्रमण जैसी बीमारी फैलने का डर सताने लगा है। इसको लेकर नाराज ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से जांच करा कर दबंगों से अवैध कब्जा हटवा कर व पुनः सड़क निर्माण करा कर इस रास्ते को आवागमन के लिए फिर से बहाल किये जाने की मांग की है। स्थानीय विजय जायसवाल, रामजी पासवान आदि ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा जमीन कै ठिका बताया जा रहा है। जिससे कुछ दुरी तक सड़क निर्माण कार्य नहीं हो सका है। जिससे जलजमाव की स्थिति बनी है। जहां जल निकासी का कोई साधन नही है।