राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष/ सचिव के साथ जिलाधिकारी ने की मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित बैठक
मोतिहारी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी की अध्यक्षता में विधायक गण, माननीय सांसद गण के प्रतिनिधि एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष/ सचिव साथ आज दिनांक 26.9.2024 को समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण से संबंधित बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के अनुसार 1500 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित करते हुए अलग मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है। पूर्वी चंपारण जिला में 1500 से अधिक मतदाताओं के आधार पर कुल 15 नए मतदान केंद्र स्थापित किया जा रहे हैं। पूर्व में जिला में कुल 3496 मतदान केंद्र थे जो अब बढ़कर 3511 हो जाएंगे। पूर्वी चंपारण जिला में जर्जर भवन, चलंत या अन्य कारणों से लगभग 28 मतदान केंद्रों को स्थानांतरित किया जा रहा है।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी चंपारण द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संदर्भ में जानकारी दी गई जिसमें कहा गया कि आगामी 29 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन तथा 06 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ माननीय विधायक मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र श्री प्रमोद कुमार, माननीय विधायक कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र श्री मनोज कुमार यादव, माननीय विधायक केसरिया विधानसभा क्षेत्र श्रीमती शालिनी मिश्रा, माननीय सांसद एवं विधायक गण के प्रतिनिधि, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी एवं जिला स्थित सभी 12 विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे।