रामगढ़वा में कैंप लगाकर छात्र-छात्राओं को सरकार की योजनाओं की दी गई जानकारी
मोतिहारी।
जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र मोतिहारी द्वारा रामगढ़वा प्रखंड अंतर्गत शिव शंकर सिंह राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रामगढ़वा में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की जानकारी कैंप लगाकर छात्र-छात्राओं को दी गई।
इस कैंप में बताया गया कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राओं को चार लाख रुपया तक शिक्षा ऋण न्यूनतम ब्याज दर पर उपलब्ध कराई जा रही है ताकि कोई भी होनहार बच्चा पढ़ाई लिखाई में आगे बढ़ सके और अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर सके।
मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता द्वारा बेरोजगार युवा और युवतियों को रोजगार की तलाश के लिए प्रति माह ₹1000 की दर से कुल 24 महीने के लिए दिए जाने का प्रावधान राज्य सरकार के द्वारा किया गया है।
जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के सहायक जिला समन्वयक के द्वारा बताया गया कि कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत 3 माह का निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दी जा रही है। आज इस कैंप के माध्यम से सभी छात्र और छात्राओं को अधिक से अधिक सरकार द्वारा संचालित इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कैंप में चंदन कुमार सहायक प्रबंधक द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्री मनोज कुमार सिंगल विंडो ऑपरेटर और सभी शिक्षक तथा छात्र/छात्रा शामिल हुए।