मोतिहारी में ई-रिक्शा को बचाने के दौरान तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हों गया। घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के परशुरामपुर सरिसवा चौक के पास की बताया गया है। घटना की सूचना मिलते हीं तुरकौलिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से घायल चालक को इलाज के लिए मोतिहारी अस्पताल में पहुंचाया।
घायल चालक की पहचान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी धनंजय कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कार चालक मोतिहारी से अरेराज की ओर जा रहा था। सरिसवा चौक के पास सड़क पर अचानक आए ई-रिक्शा को बचाने के प्रयास में उसने कार को मोड़ा, जिससे संतुलन बिगड़ गया और कार एक पेड़ से जा टकराई।
घटना की जानकारी मिलते हीं एसआई उमेश पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां से दुर्घटना ग्रस्त कार को जब्त कर मामले की जांच कर रहे है।




Total Users : 10954
Views Last 30 days : 747
Views This Month : 458