मोतिहारी।
सुगौली पुलिस ने अपराध की योजना को नाकाम कर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एयरटेल पेमेंट बैंक लूट की साजिश रच रहे तीन बदमाशों को छपरा बहास रोड से गिरफ्तार किया। इनके पास से दो देशी लोडेड कट्टा, चार जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद हुए। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुगौली ओवरब्रिज के पास पांच अपराधी हथियार के साथ इकट्ठा होकर लूट की योजना बना रहे हैं।
सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस टीम गठित कर वाहन जांच और छापेमारी शुरू की गई। गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इनके आपराधिक इतिहास की जांच भी की जा रही है। छापेमारी टीम में सदर एएसपी शिवम धाकड़, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष अभिनव कुमार, डीआईयू और पुलिस बल शामिल थे। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने बताया पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जूटी है।




Total Users : 10954
Views Last 30 days : 748
Views This Month : 459