मोतिहारी।
सुगौली प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जहां गुरु शिष्य कुल पंरपरा की झलक दिखी। इसको लेकर छात्रों में काफी उत्साह दिखा। इसी कड़ी में उच्च माध्यमिक विद्यालय मनसीघा उत्तरी सह यूएमएस नकरदेई उर्दू में प्रधानाध्यापक मो. सैदुल्लाह अंसारी की अधक्षता से शिक्षक दिवस समारोह धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चियों के द्वारा राष्ट्रगान से की गई।
समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रधानाध्यापक श्री अंसारी ने कहा कि स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति तथा देश के दूसरे राष्ट्रपति भरत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। जो एक शिक्षक से लेकर अपने संघर्षों के बदौलत भारत के राष्ट्रपति पद को सुशोभित किया। जिन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए 1954 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया। वह शिक्षक के साथ साथ, विचारक, दार्शनिक और राजनेता भी थे। कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार ने किया। मौके पर शिक्षक रवि रंजन तिवारी, रोहन कुमार पांडेय, मनीष कुमार, चांदनी बेगम, अखिलेश कुमार यादव, रामानंद कुमार सिंह, विकास कुमार, नुदरत खातून, मो. सुलेमान सहित सैकड़ों छात्र छात्रा मौजूद थे।