मोतिहारी।
पर्यावरण एवं जलवायु के संरक्षण के लिए भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजना “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण के तत्वाधान में विशेष पौधारोपण अभियान के साथ पोषण माह 2024 का शुभारंभ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविता कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक विनय प्रताप सिंह,जिला मिशन समन्वयक निधि कुमारी ,जिला समन्वयक पोषण अभियान कामरान आलम एवम जिला परियोजना सहायक रचना कुमारी, एजाजुल अंसारी के द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आगामी पोषण माह 2024 में मुख्य रूप से एनीमिया प्रबंधन, वृद्धि निगरानी , पूरक आहार,पोषण भी पढ़ाई भी, सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि एवं पारदर्शिता लाने हेतु तकनीक का उपयोग, पर्यावरण संरक्षण, पोषण को प्रभावित करने वाले क्षेत्र एवं सामूहिक जागरूकता आदि गतिविधियों का आयोजन पूरे पोषण माह के दौरान जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किया जाना है ,साथ ही पोषण माह के दौरान होने वाले सभी गतिविधियों की प्रविष्टि जन आंदोलन डैशबोर्ड पर किया जाना है। मौके पर जिला कार्यालय के सभी कर्मी संजू कुमारी, वालिउर रहमान, सुनील कुमार उपस्थित थे।




Total Users : 10954
Views Last 30 days : 748
Views This Month : 459