Explore

Search

November 18, 2025 9:00 am

IAS Coaching

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर किशोरियों को स्वच्छता किट का वितरण

मोतिहारी।

जिलाधिकारी  के निदेशानुसार आज विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम, पूर्वी चंपारण के द्वारा समाहरणालय परिसर के राजेंद्र सभागार में 250 किशोरियों के साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जहाँ किशोरियों के बीच माहवारी स्वच्छता प्रबंधन किट का वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य माहवारी के दौरान उचित स्वच्छता प्रथाओं के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और आवश्यक संसाधनों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सदर अस्पताल के महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ वंदना के द्वारा किया गया, जिन्होंने माहवारी स्वच्छता को एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दा बताया। उन्होंने कहा ‘माहवारी कोई शर्म की बात नहीं है, बल्कि यह एक प्राकृतिक जैविक प्रक्रिया है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारी किशोरियों को माहवारी के दौरान गरिमा और आत्मविश्वास के साथ रहने के लिए आवश्यक जानकारी और साधन मिलें।प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा कार्यक्रम में माहवारी दौरान आने वाली समस्याओं को बताया गया एवं बालिकाओं द्वारा अपनी समस्याओं को पूछा गया प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा समस्याओं का समाधान भी किया गया साथ ही खून बढ़ाने वाले फलों , सब्जियों एवं प्रोटीन युक्त आहार पर विशेष ध्यान देने का सलाह दी गयी।

यूनिसेफ एवं पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि द्वारा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर विशेष चर्चा किया गया एवं सभी बालिकाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छ सैनिटरी पैड उपयोग करने हेतु सलाह दी गई। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा सभी बच्चियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कीट वितरण किया गया साथ ही सभी बालिकाओं को माहवारी के दौरान की भ्रांतियों को तोड़ कर खुल कर बात करने हेतु सलाह दी गई। निधि कुमारी, जिला मिशन समन्वयक ने इस अवसर पर कहा, “हमारा मानना है कि हर लड़की को अपनी माहवारी का प्रबंधन सम्मानपूर्वक और सुरक्षित तरीके से करने का अधिकार है। स्वच्छता किट का वितरण हमारी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा है ताकि किशोरियों को स्वस्थ रहने और अपनी शिक्षा जारी रखने में मदद मिल सके ।

इस पहल से 250 से अधिक किशोरियों को लाभ हुआ, जिन्हें अब माहवारी के दौरान बेहतर स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक सहायता प्राप्त हुई है। महिला बाल विकास निगम भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि समुदाय में माहवारी स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके। कार्यक्रम जिला प्रतिनिधि यूनिसेफ, पीरामल स्वास्थ्य, सी 3, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षक, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन एवं वन स्टॉप सेंटर के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u