Explore

Search

November 18, 2025 9:23 am

IAS Coaching

सफलतापूर्वक संपन्न हुई होमगार्ड बहाली की शारीरिक जांच परीक्षा

मोतिहारी।

विज्ञापन संख्या 01/2025 के आलोक में पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी जिला में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए दिनांक 19.06.2025 को शारीरिक दक्षता की जाँच परीक्षा में 1400 अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी किया गया था। 19.06.2025 को बारिश होने के कारण पुलिस केन्द्र एवं गाँधी मैदान में जल जमाव हो जाने के कारण जिला चयन समिति द्वारा 05.07.2025 को शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया था। जिसमें से कुल 870 अभ्यर्थि। उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त 1 अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र में Male से Female हो जाने तथा एक अभ्यर्थी का लम्बी कूद में पैर टूट जाने के कारण आगे की जाँच परीक्षा में शामिल कराने हेतु जिला चयन समिति द्वारा लिये गये निर्णय के आलोक में दिनांक-05.07.2025 को शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा में शामिल कराया गया।

इस प्रकार कुल 871 अभ्यर्थी जाँच परीक्षा में सम्मलित हुये। 1600 मीटर की दौड़ में इनमें से 338 अभ्यर्थी सफल हुये। 338 अभ्यर्थी के ऊँचाई एवं सीना की माप की गई। ऊँचाई एवं सीना माप के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण 15 अभ्यर्थी असफल घोषित की किये गये। इस प्रकार आज दिनांक 05.07.2025 को ऊँची कूद, लम्बी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में कुल 323 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें 01 अभ्यर्थी चिकित्सीय जाँच परीक्षा में अनुपस्थित पाया गया तथा 17 अभ्यर्थी चिकित्सीय जाँच परीक्षा में अनफिट हुए एवं 306 अभ्यर्थी चिकित्सीय जाँच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किया गया।
ज्ञातव्य है कि शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा जिला में 31 मई को प्रारंभ हुई थी जो आज बिना बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिला प्रशासन के द्वारा पूरी पारदर्शी व्यवस्था बनाई गई थी। जांच के सभी स्टॉल्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे एवं सभी अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी कराई गई।अभ्यर्थियों की शिकायत के लिए परीक्षा स्थल पर ही अभ्यर्थी शिकायत कोषांग बनाया गया था। जिन अभ्यर्थियों ने शिकायतें दर्ज कराई उन सभी का निष्पादन उनके समक्ष ही सीसीटीवी कैमरा से उनके एफर्ट को दिखाते हुए समाधान किया गया।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u