मोतिहारी।
सरस्वती पूजा को लेकर सुगौली थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक सीओ कुंदन कुमार की अध्यक्षता आयोजित की गई। बैठक में नगर व प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अपनी अपनी बात रखी और शांतिपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा करने और डीजे नहीं बजाने पर सहमति बनी। बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि डीजे नहीं बजाना है। पूजा के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है। थानाध्यक्ष अमीत कुमार सिंह ने कहा कि पूजा कर रहे सदस्यों को अपना आधार कार्ड का फोटो कांपी थाने में जमा करवाना होगा। पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। वहीं प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की डीजे प्रदर्शन एवं सामूहिक भीड़ की छूट नहीं दी जाएगी। अनुपालन नहीं करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। वहीं सीओ कुंदन कुमार ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का अपील करते हुए अपने अपने बच्चों व क्षेत्र पर नजर रखने की बात कही।
सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर चौकस दिख रही है। सरस्वती पूजा के डीजे पर रोक सहित अश्लील गाने और विसर्जन के दौरान भीड़ में उपद्रवियों पर लगाम लगाने सहित मामले में पुलिस कोई कोताही नहीं बरत रही है। पूजा के दौरान डीजे नहीं बजे उससे पहले डीजे संचालक पर कार्रवाई करते हुए उनके डीज़े को थाना लाकर जब्त कर दिया। वही इन प्रतिबंध को लेकर माइकिंग के साथ फ्लैग मार्च कर लोगो यह संदेश दिया है की पुलिस अब किसी भी कीमत पर डीजे और अश्लील गाने और सांप्रदायिक सौहार्द ना बिगड़े इस को की समझौता नहीं करने वाली है। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में सुगौली में पुलिस फ्लैग मार्च किया।
