मोतिहारी।
सदर स्वास्थ्य केंद्र अन्तर्गत अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चंद्रहिया में स्वाथ्य मेला का आयोजन किया गया था जिसका उद्घाटन स्थानीय सांसद राधा मोहन सिंह ने किया। इस अवसर पर सांसद ने पदाधिकारीयों को जल्द अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चंद्रहिया का निर्माण करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम की मॉनिटरिंग अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह मोतिहारी सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ श्रवण कुमार पासवान कर रहें थें। सीएस डॉ विनोद कुमार सिँह ने बताया की घनी आबादी का यह क्षेत्र है इसलिए यहाँ, नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जाँच, बच्चों के स्वास्थ्य जाँच, टीबी, व बीपी, मधुमेह, के साथ अन्य की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जल्द ही व्यवस्था की जाएगी।डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कई प्रकार की बीमारियों की जाँच हेतु अलग अलग काउंटर लगाएं गए थे, जहाँ स्वास्थ्य जाँच हेतु बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थीं।स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के बारे में स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को कैसे खुद को स्वच्छ व सेहतमंद रहें इसकी जानकारी दे रहें थें।
दोपहर तक 370 से ज्यादा लोगों की जाँच की गईं। सैकड़ों लोगों को कई प्रकार की दवाइयाँ वितरित की गईं।मौके पर सांसद राधा मोहन सिंह, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह,अपर मुख्य चिकत्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान, डीपीएम विश्व मोहन ठाकुर, डीपीसी भारत भूषण,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रखंड प्रबंधक संध्या कुमारी व अन्य स्वथ्य कर्मी उपस्थित रहे।
मिशन परिवार विकास कार्यक्रम अन्तर्गत का चलने वाले परिवार नियोजन कार्यक्रम का उद्धघाटन चिकित्सा पदाधिकारी सुगौली डॉ अयाज़ आलम और आदित्य रंजन प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।डॉ अयाज़ आलम ने बताया की 17 सिंतबर से 30 सितंबर 2024 तक
मिशन परिवार विकास कार्यक्रम चलेगा।वहीं सारथी रथ द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा।साथ हीं कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं को लक्ष्य एवम आवश्यक निर्देश प्रदान किया गया है ताकि कुल प्रजनन दर को कम किया जा सके। इस अवधि में महिलाओ का प्रत्येक सप्ताह के बुधवार और शुक्रवार को आपरेशन किया जाएगा और पुरुष नसबंदी भी किया जाएगा।प्रत्येक दिन परिवार नियोजन के दूसरे साधन अंतरा, माला न ,कंडोम, ई सी पिल,छाया, कॉपर टी प्रत्येक स्वास्थ्य उपकेंद्र और सीएचसी सुगौली में मुफ्त में उपलब्ध रहेगा।
Information & Public Relations Department, Government of Bihar Bihar Health Department