Explore

Search

January 3, 2025 11:16 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

सांस्कृतिक समारोह में स्कूली छात्र- छात्राओं ने गीत- नृत्य की मोहक प्रस्तुति से मन मोहा

मोतिहारी।

पूर्वी चंपारण जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के तत्त्वावधान में मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र- छात्रओं ने अपनी मोहक सांगीतिक प्रस्तुति दी। समारोह का विधिवत उद्घाटन  विधायक  प्रमोद कुमार, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा , एडीएम पीजीआरओ शैलेंद्र भारती, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी श्वेता भारती सहित कई वरीय पदाधिकारीगण द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर विधायक श्री प्रमोद कुमार एवम जिलाधिकारी  सौरभ जोरवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने प्रेक्षागृह में मौजूद दर्शक- श्रोता सहित जिले के सभी नागरिकों को जिला स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर प्रेक्षा गृह में उपस्थित पदाधिकारी,कला प्रेमी एवम नागरिकों को संबोधित करते हुए माननीय विधायक ने कहा कि भारत एक सांस्कृतिक राष्ट्र है।प्रेक्षा गृह के प्रांगण में जिस तरह की रंगोली बनाई गई है वह उत्कृष्ठ है।यह यहां की सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधित्व करती है।जिला प्रशासन द्वारा इतने कम समय में जिला स्थापना दिवस समारोह के इतनी अच्छी तैयारियों की उन्होंने प्रशंसा की। माननीय विधायक के द्वारा कल से प्रारंभ हो रहे नवरात्र की शुभकामनाएं भी जिला वासियों को दी गई।
सांस्कृतिक संध्या के प्रारंभ में गांधी जी के जीवन पर आधारित वृतचित्र दिखाया गया और उसके बाद गांधी जी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति हुई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीएसडीएवी पब्लिक स्कूल मोतिहारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय फेनहारा,पताही,सुगौली,पहाड़पुरऔर मधुबन, एमजेके इंटर कालेज मोतिहारी,पंडित छोटेलाल मिश्र संगीत महाविद्यालय मोतिहारी, प्रभावती गुप्ता कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतिहारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेकहा सिरसा,श्री अंबिका उच्च विद्यालय ढेकहा, उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़हरवा ढाका तथा शिवधर अनूठा उच्च विद्यालय कोटवा के बच्चों ने प्रस्तुति दी।संगीत की विभिन्न विधाओं में हुई इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वरीय कलाकर्मी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, संजय पाण्डेय, अभय अनंत शामिल थे।

समारोह का सफल संचालन आदित्य मानस ने किया।
समारोह की सफलता में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला स्थापना उपसमाहर्ता प्रेमलता कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा यशवंत कुमार तथा समग्र शिक्षा के मीड़िया प्रभारी दिलीप कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Information & Public Relations Department, Government of Bihar

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u