मोतिहारी।
पूर्वी चंपारण जिले के सभी शिवालयों में सावन मास की पहली सोमवारी पर श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ उमड़ी है। जहां श्रद्धालु जलाभिषेक करने में जूटे। बाबा सोमेश्वरनाथ नगरी अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर बिहार के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। जहां पहली सोमवार पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ चुका है। मध्य रात्रि से श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई है। श्रद्धालुओं को कतारबद्ध दर्शन कराने के लिए लगभग दो किलोमीटर की बैरिकेडिंग की गई है। धूप एवं बारिश से बचाने के लिए शेड भी बनाया गया हैं। मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए 35 सीसीटीवी लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए दर्जनों स्वयंसेवी मौजदू हैं।
प्रसिद्ध शिव मंदिरों में कांवरियों की सुविधा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इलाके में जाम न लगे इसके लिए पहले ही ट्रैफिक प्लान बना लिए गए थे। महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों में भी शिव की भक्ति देखने को बन रही है। जहां अहले सुबह से हीं श्रद्धालु जलाभिषेक करने में जूटे हैं।
इधर, सुगौली में सावन के प्रथम सोमवारी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में काफी चहल पहल है। अहले सुबह से बोल बम – जय भोलेनाथ की गूंज गूजने लगी। सोमवारी को लेकर नगर के महादेव टोला स्थित युग्म पंचमुखी शिव मंदिर मे आस्था का शैलाब उमड पडा। अहले सुबह से युग्म पंचमुखी शीव मंदिर मे श्रद्धालु पूजा अर्चना में जूट गए। हजारो की जत्था में पुरूष महिलाएं, छोटे छोटे बच्चें डीजे व शिव भक्ति के धून पर नाचते झूमते शिव मंदिर पहूंच लोग जलाभिषेक किया। अर्ध रात्रि से ही से बोलबम के जयघोष से आस पास का माहौल गूंजयमान रहा। आसपास का माहौल भक्तिमय बन उठा।