Explore

Search

November 18, 2025 10:23 am

IAS Coaching

सिकरहना नदी का बांध अत्यधिक पानी के दबाव के कारण टूट गया

मोतिहारी।

जिले के सुगौली प्रखंड के भवानीपुर में सिकरहना नदी का बांध अत्यधिक पानी के दबाव के कारण टूट गया है। जिसके बाद अफरातफरी मच गई। शुरुआत में बांध करीब 15 फीट में टूटा था। ग्रामीणों ने इसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी के तेज दबाव के कारण करीब साठ फीट तक ध्वस्त हो गया है। बांध । स्थानीय अधिकारियों ने बांध टूटने वाले स्थान का जायजा लिया है। मनरेगा पीओ रीजि विजय ने बताया कि घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है और इस दिशा में कार्य किया जाएगा। बांध टूटने से लमोनिया, गोडिगावां, कैथवलिया, उत्तरी छपरा बहास, दक्षिणी छपरा बहास, उत्तरी सुगांव पंचायत सहित कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। खेतों में लगी धान और मक्का की फसलें पूरी तरह डूब चुकी हैं। कुछ मार्गों पर पानी भर जाने से आवाजाही भी प्रभावित हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर बांध की मरम्मत की गई होती, तो यह स्थिति नहीं आती। विनोद ठाकुर, अभय महतो, ललीतनारायण सहनी आदि ने बताया कि बांध टूटने से कई रास्ते जलमग्न हो गए हैं और खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो रही हैं।

 

ईधर, सुगौली थाना क्षेत्र के चिलझपटी के पास ग्रामीणों ने छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया। यह विरोध सिकरहना नदी में बाढ़ का पानी घरों और सड़कों पर आने तथा आवागमन बाधित होने के कारण किया गया।प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चार पहिया वाहनों सहित बड़ी गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।सूचना मिलने पर पुलिस व सीओ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि जल्द ही नाव की व्यवस्था की जाएगी।अंचलाधिकारी कुंदन कुमार ने मौके पर पहुंचकर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया। सीओ ने बताया कि इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u