मोतिहारी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर अधिकारियों ने सुगौली के उत्तरी सुग़ांव पंचायत में स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने विभिन्न स्थलों व योजनाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मोतिहारी में आने की संभावना है। जिसको ले कर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गई है। संभावित आगमन उतरी सुगांव पंचायत में होना है। जहा पर बने पंचायत सरकार भवन, जल जीवन हरियाली के तहत पोखर सहित अन्य योजना का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान बिहार के पहले जीविका भवन का सीएम निरीक्षण भी करेंगें। जिसकी तैयारी तेज कर दी गई है। इसको देखते हुए दुसरी बार प्रभारी डीएम, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, एसपी स्वर्ण प्रभात सहित अन्य उतरी सुगांव पहुंच तैयारियों का जायज़ा लिया। इसके साथ हीं अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया। साथ हीं अधिकारियों ने हेलीपैड स्थल का भी निरीक्षण किया।
अधिकारीयो ने कार्यक्रम स्थल में चल रहें कार्य का जायजा लिया। साथ ही कार्यक्रम स्थल का चल रहें विभिन्न कार्य को तेजी लाने की बात कही। उक्त स्थल पर किसी तरह की कोई दिक्कत नही हो। इसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री के संवाद करने को लेकर जीविका के सदस्यों से बातचीत की गई। अच्छी तरह चारों ओर साफ- सफाई का निर्देश मुखिया को दिया गया। विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के समय किसी तरह की कोई समस्या नही हो। इसके लिए पूर्व से ही पूरी तैयारी करने में जुट गए है।