Explore

Search

November 18, 2025 10:00 am

IAS Coaching

सीएम के आगमन की तैयारी पूरी, आज विभिन्न योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

मोतिहारी।

सुगौली प्रखंड के सुगांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है। आज वे विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जहां चाक चौबंद व्यस्था किया गया है। इसको लेकर जहां प्रशासन मुस्तैद है वहीं ग्रामीण उत्साहित है। कार्यक्रम को लेकर तीन पंचायतों की गतिविधियां तेज है। स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी चौकन्ना है। सीएम नीतीश कुमार प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के आदर्श उच्च विद्यालय में हेलीकॉप्टर से लैंड करेंगे। जहां से करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगे। वे सड़क मार्ग से छपवा चौराहे होते हुए दक्षिणी सुगांव पंचायत के सड़क से उतरी सुगांव पंचायत के सुगांव में पहुंचेंगे। जहां सीएम विभिन्न कार्यों का अवलोकन व उद्घाटन करेंगे। जिसकी तैयारी पिछले सप्ताह से चल रही थी।

कार्यक्रम स्थल पर पंचायत सरकार भवन सजधज कर तैयार है। जबकि पोखर की जिर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण का कार्य किया गया है। इसके साथ वहीं मनरेगा पार्क का निर्माण कार्य भी किया गया है। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का रंग-रोगन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है।

सीएम के आगमन को लेकर जहां अधिकारी चौकन्ना है, वहीं ग्रामीण दिवाना है। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीण उत्साहित है। जिन्हें अपने मुख्यमंत्री के प्रति दिवानगी दिख रहा है। ग्रामीण उनके आगमन को अहोभाग्य मान रहे है। यहां के युवा अपने सीएम की झलक पाने के लिए पलके पांवड़े विछाए है। सुगांव सहित अगल बगल के गांव के लोग सीएम के आगमन को ऐतिहासिक बता रहे है। विभिन्न विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। जिला व स्थानीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम स्थल सुगांव व आदर्श उच्च विद्यालय फुलवरिया में बना हेली पैड का जायजा लिया।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u