मोतिहारी।
सुगौली के सुगांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर व तैयारियां का जायजा लिया। इसको लेकर जिला के सिविल सर्जन विनोद कुमार सिंह ने स्थानीय अधिकारियों के साथ स्थल का नीरिक्षण किया। मौके पर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एमए अशद, बीडीओ नूतन किरण, सीओ धर्मेन्द्र कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक आदित्य रंजन मौजूद रहे। मौके पर सीवील सर्जन ने श्री सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन के परिपेक्ष में स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक तैयारियां का विचार विमर्श किया गया। साथ हीं कार्यक्रम स्थल पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया गया। उन्होंने स्वास्थ्य व सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहींं बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली के दिशा में हो रहे कार्यों का जायजा लिया।
गौरतलब हो कि सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर गांवों में उत्सव का माहौल बना हुआ है। तो वहीं स्थानीय अधिकारी मुस्तैद है। कार्यक्रम स्थल पर कार्य भी तेजी से चल रहा है। पोखर की जिर्णोद्धार, नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का रंग-रोगन, रोड़ की मरम्मती, नल-जल की समुचित व्यवस्था सहित अन्य कार्य जोरों पर हैं। कार्यक्रम स्थल पर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर अला अधिकारी दिशानिर्देश दे रहें हैं। विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर लगातार अधिकारियों का आवा-जाही लगा हुआ है। जबकि मुख्यमंत्री जहां उतरेंगे वहां हैलीपेड बनाया जा रहा रहा। कार्यक्रम स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर आदर्श उच्च विद्यालय फुलवरिया में सीएम हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। वहां से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। जिसकी तैयारी युद्घ स्तर पर चल रहा है।
