Explore

Search

April 22, 2025 3:04 am

IAS Coaching

सुगौली के अंतर्गत तीन रेलवे गुमटी पर ओवरब्रिज बनेगा

मोतिहारी।

पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली के अंतर्गत तीन रेलवे गुमटी पर ओवरब्रिज बनेगा। जिसका डीपीआर बनाने के लिए टेंडर हो गया है। इसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल खंडेलवाल के आवास पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देता हुए बताया कि क्षेत्रीय सांसद डा.संजय जायसवाल के प्रयास से सुगौली बिधानसभा में अरबो रुपए की योजनाओं का प्राकल्लन बनाने का टेंडर हुआ है। सुगौली के अगल-बगल के तीन प्रस्तावित ओवरब्रिज बहुरुपिया गुमटी, सुगौली गांव, छपरा बहास के समीप ओवरब्रिज निर्माण का प्राकल्लन बनाने का स्वीकृति टेंडर हो चुका है। वहीं कई महत्वपूर्ण सड़कों का चौड़ीकरण का काम भी किया जाएगा। जिसमें छपराबाहास-विशुणपुरवा सड़क, छपवा-सेवराहा मुख्य मार्ग और सुगौली-दुबवलिया सड़क के चौड़ीकरण के लिए प्राकल्लन बनाने का आदेश हो चुका है।

वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा का सुगौली की पुरानी धरती रही है। सुगौली से हर हाल में भाजपा लड़ेगी। पूरी मजबूती के साथ हमलोग विधानसभा का चुनाव लड़ेगें। इसको लेकर कोई किंतु परंतु नहीं है। इसके लिए भाजपा के सभी समर्पित कार्यकर्ता तैयार है। मौके पर पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहनी, पूर्व विधान पार्षद बबलू गुप्ता, भाजपा नेता रामगोपाल खंडेलवाल, अवध पटेल, संजय संजू, अजय पटेल मौजूद रहे।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u