Explore

Search

November 18, 2025 9:18 am

IAS Coaching

सुगौली में ठहराव के साथ वंदे एक्सप्रेस का परिचालन शुरु

मोतिहारी।

वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन शुरु होने के साथ हीं स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। पहले दिन के परिचालन के दौरान क्षेत्रीय सांसद संजय जायसवाल ट्रेन से सुगौली स्टेशन पर उतरे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया । उपस्थित भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने फुल माला व अंग बस्त्र देकर स्वागत किया एवं जयकारे लगाये। उपस्थित लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन के लिए सांसद का सराहना करते हुए बधाई दिया।

प.चंपारण के सांसद डा.संजय जायसवाल ने कहा कि यह चंपारण के लिए ऐतिहासिक दिन है। वर्षों से मेरी मांग थी कि इस रूट में सुपर फास्ट ट्रेन चले। केन्द्रीय रेल मंत्री ने हमारी मांगे पूरी की है। जो सपना पूरा हुआ। यह सुगौली व चंपारण के लिए बड़ी सौगात है। वंदे भारत एक्सप्रेस का सुगौली में ठहराव होने से आसपास के लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने सुगौली स्टेशन पर हो रहे सौन्दर्यीकरण व जीर्णोद्धार कार्य का भी जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सर्राफ, भाजपा नेता रामगोपाल खंडेलवाल, विकास शर्मा, विजय जायसवाल, अंकुर चौधरी, जीतेन्द्र सिंह, अशोक सोनी, संज संजू, सहित बड़े संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u