सेवा क़ो सर्वोपरि मानती है एएनएम सपना कुमारी,
– नाइटेंगल अवार्ड हेतु हुआ जिले से चयन, स्वास्थ्य मंत्री करेंगे सम्मानित
– एपीएचसी पर ड्यूटी के साथ ही लोगों के घर जाकर भी करती है सहायता
मोतिहारी।
जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों में अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जा रहा है इस दौरान लोगों क़ो नर्सिंग स्टॉफ के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई। शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रबंधक संध्या कुमारी ने बताया की आज के दिन हमलोग स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली नर्स क़ो सम्मानित करते है क्युँकि इनकी बदौलत् ही स्वास्थ्य केंद्र का बेहतर संचालन हो पाता है। चिकित्सकों के साथ साथ उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के कारण ही मरीजों क़ो स्वास्थ्य लाभ मिलता है।उन्होंने बताया कि सदर पीएचसी मोतिहारी अन्तर्गत अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मधुबनीघाट में 15 वर्षों से कार्यरत हेड एएनएम सपना कुमारी क़ो नाइटेंगल अवार्ड हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति से पत्र आया है जिन्हे स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा सम्मानित मेडल सर्टिफिकेट एवं 10 हजार रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया की एएनएम सपना अपना घरेलू दैनिक कार्य करने के बाद समय पर स्वास्थ्य केंद्र जाकर मरीजों की देखभाल करती है, उन्हेंआवश्यकता के अनुसार दवाएं व जाँच चिकित्सा कार्यों में सहायता करती है।वहीं
एएनएम सपना कुमारी ने बताया की नर्सिंग का कार्य सेवा भावना से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया की वे चिकित्सकों की निगरानी में स्वास्थ्य संस्थान में कार्य करती हुँ, वहीं आवश्यकता पड़ने पर जागरूकता कार्यक्रम, टीकाकरण, मेडिकल कैंप में लोगों की रक्तचाप, शुगर, वजन, आदि जाँच करती हुँ. हाईबीपी, शुगर से बचाव की जानकारी लोगों क़ो देती हुँ।ताकि समाज के लोग स्वस्थ रहें।उन्होंने बताया की कोरोना काल में भी कई मरीजों क़ो घर जाकर चिकित्सकीय
निगरानी का कार्य, दवा पहुंचाना, जैसे कार्य की हुँ।जाड़ा,गर्मी,बरसात,में भी अपना ड्यूटी मुस्तैदी पूर्वक करती हुँ जिसके कारण लोगों के द्वारा भी मान सम्मान मिलता है।बच्चों की सेवा, टीकाकरण कार्य करने पर आत्मिक खुशी महसूस होती है।
एएनएम सपना कुमारी ने बताया की प्रायः देखा जा रहा है की गलत जीवनशैली के कारण लोग कई बीपी, शुगर, हाईपरटेंशन व अन्य रोग के शिकार हो रहें है।उन्होंने बताया की सही दिनचर्या, नियमित व्यायाम से हाइपरटेंशन के साथ ही कई प्रकार के रोगों से बचा जा सकता है।उन्होंने बताया की सभी क़ो संतुलित आहार लेना चाहिए। ब्लड सुगर के मरीजों को नियमित मधुमेह की जांच करानी चाहिए। इसे अनदेखा करने वाले मरीजों को गंभीर बीमारियों जैसे हृदयघात, मस्तिष्कघात, लकवा, हृदयरोग, किडनी का काम करना बंद हो जाना जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।इसलिए स्वास्थ्य के प्रति सभी क़ो सचेत रहना चाहिए।




Total Users : 10954
Views Last 30 days : 747
Views This Month : 458