सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने गणेश चतुर्दर्शी पर आकृति उकेर बेहतरीन दांत के लिए बेहतरीन मुस्कान का दिया संदेश
मोतिहारी/बोधगया।
देश में गणेश चतुर्थी की धूम है और पूजा पंडालों में गजानन विराजमान हैं। इसे देखते हुए देश के त्याहारों और महत्वपूर्ण दिवसों के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ऐसी ही तस्वीरें उकेरते हैं। इस बार रविवार को पूर्व संध्या पर देश के चर्चित सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी बेमिसाल कलाकृति से एक टन बालू पर भगवान गणेश की बेहतरीन तस्वीर उकेर दुनियांभर के डॉक्टरों व खास आवाम को आकर्षित किया हैं। उनकी यह कलाकृति चर्चा का विषय बना हुआ हैं। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मीडिया को बताया कि इंडियन डेंटिस्ट संगठन के तत्वाधान में आईडीए ग्रेटर गया द्वारा तीसरे मीटिंग कार्यक्रम के अवसर पर बोधगया के द इंप्रेरियर होटल के मुख्य द्वार के बगल में मूसा की सवारी करते भगवान गणेश की कलाकृति बनाकर देश दुनियां बेहतर दांत के लिए बेहतर मुस्कान का संदेश दिया हूं।
मौके पर उपस्थित बिहार डेंस्टिस्ट संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरविंद खत्री, बिहार आईडीए सचिव डॉ कुमार मानवेंद्र, राज्य वाइस प्रेसीडेंट डॉ उज्वल कुमार, आईडीए ग्रेटर गया के प्रेसिडेंट डॉ मंजीत प्रकाश, आईडीए ग्रेटर गया के सचिव भवानी शंकर व गया के पूर्व एडिएम विजय कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने मधुरेंद्र की कलाकृति का सराहना करते इनके उज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी।