Explore

Search

March 13, 2025 7:14 am

IAS Coaching

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बापू की 155 वीं जयंती पर तस्वीर उकेर दिया स्वच्छ भारत का संदेश

 

मोतिहारी।

आज देशभर में महात्मा गांधी की जंयती धूम धाम से मनाया जा रहा हैं। वही हर खास अवसरों पर अपनी बेमिसाल कलाकृति बनाकर सुर्खियां बटोरने वाले बिहार के अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बुधवार को गांधी जी की 155 वीं जयंती अवसर पर पूर्वी चंपारण जिले के महात्मा गांधी प्रेक्षागृह मोतिहारी के मुख्य द्वार के दाहिनी ओर दो दिन के कठीन परिश्रम के बाद 10 फिट ऊंचे बालू की रेत पर बापू की तस्वीर उकेरी हैं। और लिखा हैं स्वच्छता ही सेवा। स्वच्छ भारत का संदेश देती मधुरेंद्र की यह कलाकृति लोगों को आकर्षित करती नजर आ रही हैं।

बता दें कि जिला प्रशासन मोतिहारी द्वारा आयोजित जिला स्थापना व स्वच्छ भारत दिवस समारोह के अवसर नगर निगम मोतिहारी के बुलावें पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने लगभग 5 टन रेत पर पर एक कदम स्वछता की ओर कलाकृति के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का अनोखा संदेश दिया हैं। मौके उपस्थित जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव समेत सैकड़ो लोगों ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना करते बधाई दी।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u