सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने हरे पत्तों पर डॉ मौमिता देवनाथ की तस्वीर बनाकर दी श्रद्धांजलि, देशभर में आक्रोश,देशभर में आक्रोश के बीच बिहार में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने कोलकाता दरिंदो के खिलाफ बनाई कलाकृति “हमें न्याय चाहिए” और डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा बंद करने की किया अपील
मोतीहारी।
कहवात है वह भगवान का स्वरूप हैं जो धरती पर इंसान का रुप है क्योंकि धरती पर भगवान के बाद डॉक्टर का ही स्थान हैं। इस पंक्ति को शर्मशार कर देने वाली एक घटना बीते 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल कोलकाता की हैं। जहां आदमखोर हैवान दरिंदो ने अस्पताल में काम कर रही पीजी (Post Graduate) दुसरे वर्ष की 31वर्षीय पीजीटी छात्रा डॉ मौमिता देवनाथ के साथ दुष्कर्म कर दरिंदगी के निर्मम हत्या कर दी थी। उस दिन से लेकर आज देशभर में तेजी से आक्रोश व्याप्त हैं। लोग तो कही कैंडल मार्च, तो कही शोकसभा का आयोजन तो कही मोमबत्ती जलाकर लोग श्रद्धांजलि वही बिहार के पूर्वी चंपारण निवासी अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल (RG Kar Hospital) में हुई शर्मनाक और भयावह घटना की कड़ी निंदा करते अपनी भावपूर्ण कलाकृति बनाई। रविवार को सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी कलाकृति में 5 घंटों के कठीन परिश्रम के बाद दुनियां के सबसे छोटी 5 सेमी. वाली पीपल के हरे पत्तों पर डॉ मौमिता देवनाथ तस्वीर बनाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी हैं। मधुरेंद्र ने अपनी कलाकृति पता कला (leave Art) के माध्यम से देश के दरिंदो के खिलाफ” हमें न्याय चाहिए” और डॉक्टरों के खिलाफ हिंसा बंद करने की अपील की हैं।
बता दें कि डॉ मौमिता देवनाथ की मौत तब हुई जब घटना की रात अस्पताल में शिफ्ट खत्म करने के बाद वे अस्पताल के एक सेमिनार हॉल में आराम करने गईं। अगले दिन सुबह उनकी लाश पाई गई, जिसमें शारीरिक हमले के संकेत थे, जिससे पता चला कि उन्हें बलात्कृत और हत्या किया गया था। इस घटना ने चिकित्सा पेशेवरों और छात्रों के बीच व्यापक विरोध को जन्म दिया है जो न्याय और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र आए दिन देश विदेश में हुए मानवीय तथा प्राकृतिक घटनाएं को अपनी अनोखी कलाकृति के माध्यम से समाज को सकारात्मक संदेश देने जुटे रहते हैं।
मौके पर उपस्थित डॉ आशुतोष शरण, डॉ हिना चंद्रा, सुभाष चंद्रा, डॉ संजीव कुमार, डॉ एस प्रसाद, डॉ शिव शंकर प्रसाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, डॉ बिट्टू कुमार , डॉ राहुल कुमार, समेत दर्जनों शिक्षाविदों, गणमान्य लोगों व वरिष्ठ नागरिकों ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कला की प्रशंसा करते हुए कोलकाता अस्पताल के मृत पीड़िता डॉ मौमिता देवनाथ के लिए न्याय की मांग करते सरकार से दरिंदों को फांसी की सजा देने की मांग की।



Total Users : 10954
Views Last 30 days : 748
Views This Month : 459