Explore

Search

September 12, 2024 7:03 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी अनूठी कला से हैप्पी रक्षांबधन का दिया संदेश

रक्षाबंधन: बिहार के एक कलाकार ने पीपल के पत्तों पर लिख डाली भाई बहन के अटूट प्रेम का गौरव गाथा, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी अनूठी कला से हैप्पी रक्षांबधन का दिया संदेश

मोतीहारी।

देशभर में आज रक्षाबंधन और सावन मास की अंतिम सोमवारी की धूम है तो वही दुसरी ओर बिहार के अंतर्राष्ट्रीय रेत कलाकार (Sand Artist) मधुरेंद्र कुमार ने अपनी अनूठी कलाकृति (leaf Art) बनाकर भाई बहन के अटूट प्रेम का संदेश दिया है। सोमवार को सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी कलाकृति में 5 घंटों के कठीन परिश्रम कर बाद दुनियां के सबसे छोटी 5 सेमी. वाली पीपल के हरे पत्तों पर “हैप्पी रक्षाबंधन” (Happy Raksha Bandhan) लिखकर देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी हैं।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बताया कि रक्षाबंधन भाई- बहन के प्रेम का खूबसूरत त्यौहार होता हैं। रक्षाबंधन शब्द का अर्थ है ‘रक्षा’ और ‘बंधन’, अर्थात भाई अपनी बहन की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेता है और बहन भाई की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती है।

बता दें कि रक्षाबंधन का त्यौहार सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। यह त्यौहार हर साल अगस्त महीने में आता है। इस दिन रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है और उससे रक्षा का का वचन लेती है। भाई इस दिन बहन को अपने प्रेम के रूम में उपहार देते है।

गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र आए दिन खुशी का हो या दुःख का खबर सभी ज्वलंत विषयों पर अपनी अनोखी कलाकृति के माध्यम से समाज को सकारात्मक संदेश देने जुटे रहते हैं।

मौके उपस्थित शिक्षाविदों, गणमान्य लोगों व वरिष्ठ नागरिकों ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कला की प्रशंसा की वही रक्षाबंधन के दिन दर्जनों भाईयो ने अपने बहन की रक्षा करने की कसमें खाई।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u