Explore

Search

December 7, 2024 7:26 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला, भारत- नेपाल अंतर्राष्ट्रीय संबंध सम्मान

 

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला, भारत- नेपाल अंतर्राष्ट्रीय संबंध सम्मान, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला, इंडो- नेपाल इंटरनेशनल रिलेशन्स अवॉर्ड, देशभर में हर्ष,भारत- नेपाल अंतर्राष्ट्रीय संबंध सम्मान से विभूषित हुए रेत कलाकार मधुरेंद्र

 

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण):

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया (एनयूजेआई) द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम भारत नेपाल रिश्ते अतीत व वर्तमान विषय पर विचार गोष्ठी सह सम्मान समारोह के आयोजन अवसर पर रविवार को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को भारत- नेपाल अंतर्राष्ट्रीय संबंध सम्मान से विभूषित किया गया है। वही भारत- नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र रक्सौल के लक्ष्मीनगर में स्थित वाईएस रिसोर्ट के सभागार में एनयूजेआई इंडिया बिहार रक्सौल अनुमण्डल इकाई के संयोजक विपिन कुशवाहा ने मुख्य मंच पर अंगवस्त्र, पुष्वगुछ, प्रशस्ति पत्र, समृति चिन्ह और फूलमाला पहनाकर अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को कला व संस्कृति के क्षेत्र में दुनियां के मानचित्र पर देशहित में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।

बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र महत्वपूर्ण तिथियों, देश तथा विदेशों में हुए प्राकृतिक घटनाओं व जवलंत विषयों पर तुरंत अपनी कला प्रदर्शन कर समाज को एक नया संदेश देते रहते हैं। वह अपनी रेत कला के बदौलत राज्य के हर बड़े समारोह से लेकर विदेशों में भी पहचान स्थापीत करने में कामयाबी हासिल कर बिहार का नाम अंतराष्ट्रीय फलक पर रौशन की हैं।

गौरतलब हो की पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने भी वर्ष 2012 में मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना की थी। इसके अलावा निर्वाचन आयोग और स्वच्छ सर्वेक्षण के ब्रांड अम्बेसडर रह चुके सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार को इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल अवार्ड, मगध रत्न, युथ आईकॉन अवार्ड, बिहार गौरव, चंपापरण रत्न, वैशाली गणराज्य सम्मान, आम्रपाली पुरस्कार, समेत सैकड़ो राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित किये जा चुके हैं।

मौके पर उपस्थित भाजपा सांसद व पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, एसएसबी कमांडेंट विकास कुमार, माहेर की संस्थापक व निदेशक लूसी कुरियम, नेपाल की सांसद वीणा शर्मा, नेपाल सरकार के पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रामचंद्र कुशवाहा, विधायक सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सोनल, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री करीना बेगम, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश शर्मा, नेपाल के संबिधान सभा सदस्य रामचन्द्र प्यासी कुशवाहा, नेपाल भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार बैध, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्यामबिहारी प्रसाद, प्रख्यात समाजसेवी डीएन कुशवाहा, कृष्णा गुप्ता, मुकेश कुमार, रमेश कुमार, अरुण पंडित समेत दुनियांभर के लोगों ने सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को बधाई दी

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u