Explore

Search

March 22, 2025 11:41 pm

IAS Coaching

सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली को संपन्न कराने को लेकर विधि- व्यवस्था के मद्देनजर डीएम एसपी ने पताही में निकाला फ्लैग मार्च

सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली को संपन्न कराने को लेकर विधि- व्यवस्था के मद्देनजर डीएम एसपी ने पताही में निकाला फ्लैग मार्च

मोतिहारी।
पकड़ीदयाल अनुमंडल के पताही थाना अंतर्गत जिलाधिकारी  सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक  स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में आज फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से मिलकर होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से पूरे उत्साह के साथ मनाने की अपील की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे लोग जिन्हें रंग गुलाल से परहेज है उन लोगों के साथ जबरदस्ती नहीं किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि होली सौहार्द का पर्व है जिसमें बड़े छोटे में भेद नहीं किया जाता और सभी लोग समरसता के साथ इस पर्व को मानते हैं। हर बार की तरह इस बार भी जिला वासी सद्भाव का परिचय देंगे एवं होली पर्व को खुशी-खुशी मनाएंगे।

फ्लैग मार्च से पहले जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी थाना प्रभारी पताही के साथ बैठक कर सभी जरूरी तैयारियां का जायजा लिया गया एवं निर्देश दिया गया की मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र पर लगातार नजर रखी जाए एवं पेट्रोलिंग बढ़ा दी जाए। हर सस्पेक्टेड व्यक्ति को चिन्हित किया जाए एवं उनके विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाए। कहीं भी हुड़दंग की घटना नहीं घटनी चाहिए एवं इस तरह की चीज पाई जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हुडदंगियो के विरुद्ध की जाए। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में रहे एवं पूरी चौकसी बरते, इसका खास ध्यान रखा जाए।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u