Explore

Search

March 11, 2025 11:51 pm

IAS Coaching

अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने अपनी मुस्कान भरी रेत की मूर्ति देख सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र दी बधाई

अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने अपनी मुस्कान भरी रेत की मूर्ति देख सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र दी बधाई

मोतीहारी/भागलपुर।

उज्वल बिहार महासत्संग के अवसर पर पहली बार राजा कर्ण की धरती अंगनगरी भागलपुर पहुंचे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार द्वारा बनायी गई अपनी मुस्कान भरी रेत की मूर्ति को देख अभिभूत हो गए। वही आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने रविवार को सैंडीस कंपाउंड मैदान में आयोजित एक दिवसीय महासत्संग के दौरान मंच श्री श्री ने जैसे ही लोगों का अभिवादन शुरू किया तो सबसे पहले उनकी निगाहें मंच के दायीं ओर पड़ी जहां रेत कलाकार मधुरेंद्र ने श्री श्री की आकृति रेत पर तैयार थी। वे कुछ देर तक वहीं रुक गये और रेत पर बनी अपनी ही प्रतीमा को देखकर आश्चर्यचकित हो उठे, और अन्यास बोल उठे वाह मधुरेंद्र तुम कमाल के कलाकार हो। सच में तुम रेत के जादूगर हो। मैंने तो समुद्र तटीय क्षेत्रों में रेत की मूर्ति बनाते कलाकार को देखता हूं लेकिन आज बिहार में भी देख रहा हूं। मुझे खुशी हो रही हैं कि बिहार की प्रतिभाएं भी देश दुनियां में भारत का नाम रौशन कर रहे हैं।मधुरेंद्र ने देश दुनियां को अपनी कला का लोहा मनवाया है आज मुझे भी रेत में उतार दी। श्री श्री ने मधुरेंद्र की कलाकृति की प्रशंशा करते उज्ज्वल भविष्य की शुभामनाएं भी दी।

बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी खास अंदाज में अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की यात्रा से पहले भागलपुर के सैंडीस कंपाउंड परिसर में कलाकृति बनाकर उनका स्वागत किया। मधुरेंद्र ने अपनी दो दिनों के कठिन परिश्रम के बाद 20 टन रेत का उपयोग कर 10 फिट ऊंचे विश्व प्रसिद्ध अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी की रेत की मूर्ती बनाई। यह आकर्षण का केंद्र बन गया। लोग अपने मोबाइल फोन में सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डालने लगे जिससे यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मौके पर भारत सरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनि चौबे, शाहनवाज हुसैन, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, भागलपुर डीएम नवलकिशोर चौधरी, एसएसपी हिरदयकांत समेत दर्जनों राजनैतिक हस्तियों, वरीय पदाधिकारियों, आध्यात्मिक श्रद्धालुओं व आम लोगों ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना की।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u