Explore

Search

January 21, 2025 7:20 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

अपर समाहर्त्ता ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया

मोतिहारी।

अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सिंहा के द्वारा  अंचल कार्यालय, आदापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुश्री अनामिका सिंह अंचलाधिकारी, आदापुर/सुश्री अदिति राय, राजस्व अधिकारी, अंचल कार्यालय आदापुर एवं सभी कार्यरत राजस्व कर्मचारी सहित अंचल कार्यालय के लिपिक उपस्थित थे।
अपर समाहर्त्ता के द्वारा दाखिल-खारिज परिमार्जन, अभियान बसेरा 2. आधार सीडिंग, माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित कोर्ट केस, ई-मापी, अतिक्रमणवाद के मामलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय द्वारा संधारित विभिन्न विषयों की पंजियों यथा लिपिक का लॉग बुक, अनुक्रमिक पंजी, निर्गत एवं आगत पंजी का अवलोकन किया गया एवं अद्यतन पाया गया।

निरीक्षण के दौरान 65 अतिक्रमणवाद के मामले विगत चार वर्षों का पाया गया।अंचलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि गई अतिक्रमणवाद समाप्त हो चुके है परन्तु अद्यतन पंजी में नहीं हो पाया है। अद्यतन कराये जाने की सुझाव दिया गया। साथ ही अंचलाधिकारी को नियमित कोर्ट करने का भी अनुरोध किया गया। दाखिल-खारिज एवं लगान अद्यतीकरण के कुछ मामले लंबित पाये गये। जिसे सात दिनों के अन्दर राजस्व कर्मचारी को निष्पादित करने का निदेश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित राजस्व अधिकारी के द्वारा बताया गया कि दाखिल-खारिज के कुछ मामले भू-अर्जन की परियोजनाओं को लेकर निष्पादन हेतु लंबित है। अर्जित भूमि का दाखिल खारिज संबंधित विभाग के नाम हो जाने के उपरान्त अन्य लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन कर दिया जायेगा। इस पर अपर समाहर्त्ता द्वारा सुझाव दिया गया कि जिला भू-अर्जन कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर अर्जित भूमि का दाखिल-खारिज अर्जित करने वाले विभाग के नाम से कराने की दिशा में नियमानुकूल कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

Information & Public Relations Department, Government of Bihar

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u