मोतिहारी
पहाड़पुर थाना क्षेत्र में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। जिसमें कई पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। पुलिस पर हुए हमला मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने थानाध्यक्ष का बेतन स्थगित करते हुए सर्किल इंस्पेक्टर और अरेराज एसडीपीओ से स्पस्टिकरणपूछा है। बता दे कि दो रोज पहले पहाड़पुर थाना क्षेत्र के पूर्वी सरेयां पंचायत में वार्ड नंबर 3 में पुलिस इस गांव के शंभू भगत के बेटे को गिरफ्तार करने गई थी, जिस पर लड़की के अपहरण का मामला दर्ज है, लेकिन युवक के परिजनों और पड़ोसियों ने मिलकर पुलिस की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें एस आई सोनू कुमार का सर फूट गया, वहीं होमगार्ड जवान मुन्ना पासवान भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहा उनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार दो लड़की के अपहरण का मामला पहाड़पुर में दर्ज किया गया था, जिसमें एक लड़की को बेतिया से बरामद कर लिया गया, वही उसकी निशानदेही पर पुलिस पहाड़पुर इलाके के सरिया पंचायत वार्ड नंबर 3 पहुंची थी। जहां पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया, लेकिन युवक का गिरफ्तार होना उनके परिजनों को अच्छा नहीं लगा और परिजनों ने लाठी डंडे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने पुलिस टीम पर हमला मामले को गंभीरता से लेते हुए 48 घंटे के अंदर मात्र एक हमालवर को गिरफ्तार करने से नाराज हो कर पहाड़पुर थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार के बेतन पर रोक लगाया है, वही गिरफ्तारी में सिथिलता को ले कर अरेराज इंस्पेक्टर और एसडीपीओ से सोकॉज पूछा है।