Explore

Search

October 23, 2024 3:01 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

आसन्न लोकसभा चुनाव में सुगौली प्रखंड के कुल 1,54,076 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे

मोतिहारी।
आसन्न लोकसभा चुनाव में सुगौली प्रखंड के कुल 1,54,076 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे। जिसमे 81,644 पुरुष मतदाता, 72,427 महिला मतदाता और 5 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। मतदान के लिए 92 मतदान केंद्र भवन में 154 मतदान केन्द्र बनाये गए है। इसको लेकर सभी बूथों को 21 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें सामान्य बूथ 52, संवेदनशील 44 , अतिसंवेदनशील 58 बूथ और भेनरेवेबल बूथ 35 है। वहींं नगर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगरा पूर्वी भाग में एक बूथ 211 पर दिव्यांग और मध्य विद्यालय सुगौली उतरी भाग एक बूथ 209 पर महिला विशेष के लिए बनाया गया है। जबकि पं.दीनदयाल बालिका उच्च विद्यालय उतर भाग बुथ 204 पर युवा के लिए और मध्य विद्यालय दक्षिणी भाग बूथ 210 को मॉडल बूथ बनाया गया है। जिसको लेकर स्थानीय अधिकारी पूरी तरह से मुसतैदी से काम कर रहे है। वहीं मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था की तैयारी जोर शोर से चल रही है।

प्रखंड के 92 मतदान केंद्र भवन में 86 विद्यालय, 5 पंचायत भवन और 1 प्राथमिक विद्यालय शामिल है। जहां कुल 154 मतदान केन्द्र बनाये गए है। जहां मतदान केन्द्रों की तैयारी जोर शोर से चल रही है। इसको लेकर रौनिंग वाटर के तहत पानी टंकी, मोटर, नल की व्यवस्था,चापाकल, शौचालय में टाइल्स, बिजली, रैम की व्यवस्था आदि किया जा रहा है। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर संसाधनों को पूरा किया जा रहा है। कई जगहों पर संसाधन की तैयारी अंतिम चरण में। इसको लेकर जोर शोर से तैयारी। प्रखंड के कुछ विद्यालयों में कार्य अंतिम चरण में है।

पश्चिमी चंपारण लोक सभा सीट पर चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गया है। चुनावी प्रक्रिया की पूरी जानकारी बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी ने देते हुए बताया कि पश्चिमी चंपारण लोकसभा सीट के लिए 29 अप्रैल से 6 मई तक नामांकन का पर्चा भरा गया। 7 मई को नामांकन के भरे गए पर्चे की स्क्रूटनी की जाएगी। 9 मई को नाम वापसी और सिम्बल का बंटवारा किया जाएगा। जिसके बाद से 23 मई तक वोट मांगने के लिए प्रत्याशी अपना प्रचार-प्रसार कर सकेंगे। 25 मई को वोट डाले जायेंगे और 4 जून को वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर सारी संसाधन उपलब्ध कराने के दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर संबंधित कर्मी व कार्य करने वालों को आवश्यक निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि कर्मियों के बैठने की व्यवस्था, पानी, बिजली, शौचालय और अन्य आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। जिससे कर्मियों को कोई असुविधा न हो।

लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय अधिकारी तैयारी में पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी कड़ी में बीडीओ सह सहायक निर्वाची निबन्धक पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी स्थानीय अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की सफलता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ईधर आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर शांतिपूर्वक चुनाव संम्पन्न कराने के लिए पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। इसको लेकर लगातार पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस बाबत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि सुरक्षा व आचार संहिता के मद्देनजर अपराधियो, असमाजिक तत्वो व संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस पैनी नजर रखी जा रही है। इसके लिए पुलिस द्वारा लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। वहीं अचार संहिता का उलंघन करने वालों पर करवाई होना तय है। सघन जांच अभियान के तहत पुलिस बल द्वारा वाहनों की कागजात और तलासी ली जा रही है। पुलिस आचार आदर्श संहिता को लेकर हर पहलुओं पर नजर रख रही है।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u