Explore

Search

January 4, 2025 11:18 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड इकाई सुगौली द्वारा सुगौली को नये वर्ष का सौगात मिलेगा

मोतिहारी

एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड इकाई सुगौली द्वारा सुगौली को नये वर्ष का सौगात मिलेगा। चीनी मिल परिसर में बायो इथेनॉल प्लांट इस वर्ष चालू हो जाएगा। जिसका कार्य प्रगति पर है। इथेनॉल प्लांट स्थानीय किसानों के लिए वरदान साबित होगा। इसके चालू होने से लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा। जिसके संचालन के लिए मक्का, गन्ना, ब्रोकेन राइस आदि सामग्री की जरूरी पड़ेगी। ऐसे में एचपीसीएल इकाई का सुगौली इथेनॉल पलांट किसानों के मक्का व चावल के टुकड़े की खरीदारी उचित मूल्य पर करेगी। जिससे किसानों को सहुलियत होगी। अब यहां गन्ना के साथ साथ यहां के किसान गेहूं व मक्के की बिक्री अच्छे कीमत पर करेंगे। जिससे उन्हें अच्छी आमदनी प्राप्त होगी। यह प्लांट सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसे मई माह में चालू होने की संभावना है। प्लांट का डिस्टलरी का कार्य हो गया है। बाकी कार्य प्रगति पर है।

सुगौली चीनी मिल में बायो इथेनॉल प्लांट लगने से स्थानीय किसानों में उम्मीद की किरण जगी है। जिन्हें अब अच्छे कीमत व आसानी से उनके फसल बिकने की उम्मीद है। यह प्लांट मक्का किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इससे किसानों की आय बढ़ेगी। वहीं किसानों के साथ साथ राइस मिल व बेकार पड़े खराब चावल व खूदी बेचने वालों को भी लाभ होगा। जबकि प्लांट चालू होने से एचपीसीएल चीनी मिल में सालों भर किलकारी गुजेंगी।

एचपीसीएल चीनी मिल द्वारा भी किसानों को नववर्ष में कुछ सौगात दी जाएगी। मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना अंतर्गत लगभग 3 हजार क्विंटल गन्ना आधार बीज के रुप में किसानों के खेतों में लगाए जाने की योजना है। जिसे वसंतकालीन गन्ना बुआई का लक्ष्य रखा गया है। वहीं 12 हजार क्विंटल प्रमाणित गन्ना बीज का वितरण किया जाएगा। इसके साथ हीं नवीनतम गन्ना तकनीकी के तहत किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि इस सत्र में अबतक 17 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर ली गई है। गन्ना किसानों के गन्ने का भुगतान करीब 46 करोड़ किया जा चुका है। इस तरह एचपीसीएल चीनी मिल किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u