एचपीसीएल बॉयोफ्यूल्स लिमिटेड, इकाई-सुगौली का गन्ना पेरई सत्र 2024-25 का शुभारम्भ
मोतिहारी।
गन्ना पेराई सत्र का शुभारम्भ जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच किया गया। इस अवसर पर इकाई के उप महाप्रबंधक (गन्ना) श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने सभी यंत्रों, तौल सेतुओं, गन्ना लाये हुए किसान, गाड़ीवान एवं बैलों की पूजा की। मौके पर सुगौली प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नुतन किरन, अंचलाधिकारी कुन्दन कुमार सहित स्थानीय एवं जिला प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित रहें। एचपीसीएल बॉयोफ्यूल्स लिमिटेड के मुख्य वित्त अधिकारी श्री प्रकाश कुमार, महाप्रबंधक श्री विजय कुमार दीक्षित, उप महाप्रबंधक (अभियंत्रण) श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, उप महाप्रबंधक (उत्पादन) श्री रमेश शुक्ला, गन्ना प्रबंधक संजीव कुमार एवं हरीशचन्द श्रीवास्तव सहित सुगौली इकाई के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
महाप्रबंधक श्री विजय कुमार दीक्षित ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 के दौरान 50 लाख क्वींटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है जिसे लगभग 150 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। करखने का परिचालन नवम्बर माह में प्रारम्भ होने से किसानों में हर्ष का माहौल है क्योकि उनको अपना खूँटी गन्ना काटकर मिल में आपूर्ति करने से समय पर खेत खाली होगा जिसमें आलु, दलहन, तिलहन आदि फसलों की खेती करने का मौका मिलेगा।
महाप्रबंधक श्री विजय कुमार दीक्षित ने बताया कि सही तौल और समय पर भुगतान देने की परम्परा विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी अनवरत जारी रहेगी साथ ही किसानों से अपील की गई कि अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना की खेती की जाए क्योकि सुगौली क्षेत्र में कभी बाढ़ तो कभी सुखाड़ के कारण किसानों की अन्य फसलें बर्बाद हो जाती है। मौसम के प्रतिकूल तेवर को गन्ना की फसल सह लेती है इसलिए किसानों को अन्य फसलों की खेती करने की जोखिम से बचना चाहिए।
Information & Public Relations Department, Government of Bihar Department of Agriculture, Government of Bihar Cane Officer, Motihari