कबाड़ से जुगाड़ कर आग से बिजली पैदा किया 8 वीं के छात्र,विज्ञान मेला में पाया दूसरा स्थान
पूर्वी चंपारण/ तेतरिया/राजेपुर :
बाल दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग विज्ञान और गणित मेला में उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजेपुर के टीम ने भाग लिया और वहां पर अपने विज्ञान एवं गणित मॉडल प्रदर्शित कर दूसरा स्थान ग्रहण किया। आठवीं क्लास के संस्कार राज और दीपक कुमार शिक्षक मुन्ना कुमार के निर्देशन में कबाड़ से जुगाड़ प्रोजेक्ट के माध्यम से आग से बिजली पैदा किया। पुरे निर्णायक मंडल के सामने लाइव बिजली पैदा कर सबको अचंभित कर दिया. निर्णायक मंडल के सदस्यों ने सराहा और अपना महत्वपूर्ण सलाह भी दिए. शहरों और गांव में बढ़ती कचड़ा से बढ़ती गंदगी को कम करने के लिए यह प्रोजेक्ट बहुत ही शानदार है। कचरा का निस्तारण के साथ ही ऊष्मा ऊर्जा को बिजली में बदल देता है जिसे प्रोजेक्ट में लाइव करके बताया गया। इस मॉडल को राज्य स्तर के लिए चयन किया गया जिसे जिला में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
प्रथम रही केसरिया और तृतीय रही तुरकोलिया की टीम। डाइट के प्राचार्य विजेता ट्रॉफी और प्रशस्ति- प्रमाण पत्र देकर टीम को सम्मानित किया और राज्य स्तर के लिए दिशा- निर्देश दिए। वही टेक्निकल टीम के अध्यक्ष जयप्रकाश ठाकुर ने राज स्तर पर भी विजेता बनने हेतु दिशा -निर्देश दिए और बच्चों और शिक्षकों को मोटिवेट किया।वही गणित मॉडल में मैथ क्विज का प्रदर्शन किया जिसमें आठवीं क्लास के हर एक फार्मूले को क्विज के माध्यम से याद किया जा सकता है।इलेक्ट्रिक सॉकेट का इस्तेमाल कर क्विज बोर्ड बनाया गया जो किसी भी बच्चे को बहुत ही आसानी से फार्मूला को याद कराया जा सकता है।
द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर शिक्षक मुन्ना कुमार के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य जटाशंकर प्रसाद, शिक्षक वीरेंद्र कुमार यादव, संजय कुमार,गौरव सिंह, श्रीकांत राम गायत्री सिंह सारिका सिंह शशि प्रभा पंकज कुमार सौरव कुमार अली अहमद आदि ने बधाई और शुभकामना दिए। वही मेहसी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पीताम्बर प्रसाद, टेक्निकल टीम से विकास श्रीवास्तव, राजेश कुमार प्रसाद, पवन कुमार, कंचन चौबे ने टीम को बधाई और शुभकामनायें दिए।