मोतिहारी।
जिलाधिकारी सौरव जोरवाल के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में गणतंत्र दिवस-2025 के सफल आयोजन को लेकर बैठक की गई जिसमें सभी संबंधित पदाधिकारी को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए इसे समय रहते पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया। झांकी की तैयारी की समीक्षा के क्रम में कहा गया की झांकी की थीम बिल्कुल स्पष्ट होनी चाहिए एवं झांकियों के माध्यम से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जीवंत जानकारी लोगों को मिल सके इसकी व्यवस्था होनी चाहिए। बैठक में बताया गया कि कुल 10 विभागों की झांकियां निकाली जाएगी जिसमें पहली बार पुलिस विभाग की झांकी भी शामिल की गई है।
ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा जल-जीवन-हरियाली विषयक, जीविका के द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्वावलंबन से संबंधित, शिक्षा विभाग के द्वारा साक्षरता, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरुद्ध अभियान से संबंधित झांकी निकाली जाएगी, वहीं उत्पाद विभाग के द्वारा शराब बंदी एवं शराबबंदी से संबंधित दंड विधान,परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा,आपूर्ति विभाग के द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम से संबंधित झांकी निकाली जाएगी। स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य से संबंधित जो नए नवाचार हैं उसकी झांकीनिकलेगा जबकि महिला एवं बाल विकास निगम तथा आईसीडीएस के द्वारा महिलाओं का अधिकार से संबंधित झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा। नगर निगम मोतिहारी स्वच्छता अभियान पर आधारित झांकी निकालेगा।
जिलाधिकारी के द्वारा गांधी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह का मिनट टू मिनट बना लेने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि 24 जनवरी को 9:00 बजे सुबह में होने वाले पूर्वाभ्यास में इसका अनुपालन दिखना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी के विषय में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में कुल 28 विद्यालयों को इसमें शामिल किया गया है जिनका आज स्क्रीनिंग किया जा रहा है। जिलाधिकारी के द्वारा भव्य रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम 26 जनवरी को संध्या 5:00 बजे से मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में कराई जाएगी जिसमें कुछ नामचीन कलाकार भी भाग लेंगे।
बैठक के बाद जिलाधिकारी के द्वारा गांधी मैदान स्थित मुख्य समारोह स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया गया और सभी जरूरी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी श्री सौरभ सुमन यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी श्वेता भारती एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।