Explore

Search

December 21, 2024 10:43 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

गोड़ीगांवा महाबीर चौक पर पहली बार इस वर्ष दुर्गा पूजा का शुरुआत,ग्रामीण उत्साहित

मोतिह।

सुगौली प्रखंड के उत्तरी सुगांव पंचायत के गोड़ीगांवा महाबीर चौक पर पहली बार इस वर्ष दुर्गा पूजा का शुरुआत हो रहा है। जहां नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। जिसकी सफलता को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। पांच गांव के लोग मिलकर इस वर्ष से दुर्गा पूजा कर रहे है। पूजा की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। मुजफ्फरपुर के मूर्तिकार के द्वारा प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। वहीं पूजा पंडाल के निर्माण में कारीगर जूटे है। गांव के नौजवानों में पूजा को लेकर काफी उत्साह है। पहली बार दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर अगल बगल के गांव में उत्साह का माहौल है। इस आयोजन में दो पंचायत के कई गांव के लोगों की सहभागिता है।

पूजा की तैयारी को लेकर ग्रामीणों की बैठक पूर्व मुखिया ललित नारायण सहनी की अध्यक्षता में हुई। मौके पर पूजा की सफलता व तैयारी को लेकर आवश्यक चर्चा किया गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने पूजा की तैयारी को लेकर अपना अपना विचार व्यक्त किया। शांतिपूर्ण माहौल व भव्य रूप से दुर्गा पूजा आयोजन को लेक एक कमिटी बनाई गई है। जिसमे पूर्व मुखिया ललित नरायण सहनी को पूजा समिति के अध्यक्ष बनाया गया है। जितेंद्र यादव को उपाध्यक्ष, मुकेश सहनी को कोषाध्यक्ष, समुद्र सहनी को उपकोषाध्यक्ष, वीरबहादुर सहनी को सचिव बनाया गया है। जबकि आयोजन समिति में पूर्व सरपंच संजय पांडेय, सुगन यादव, जय किशुन सहनी, पवन चौरसिया, पप्पू श्रीवासत्व, मुखिया मैनेजर सहनी, सरपंच महेंद्र सहनी, सुरेश सहनी, बुनियाद सहनी, उपेन्द्र सहनी शामिल है।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u