मोतिहारी।
सड़क सुरक्षा माह को लेकर समाहरणालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को जिलाधिकारी – सह-अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रैली में भारत स्काउट गार्डड, मोतिहारी के कैडेटस के द्वारा भाग लिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है। आज के समय में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। सड़क सुरक्षा का अर्थ यातायात दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों से हैं। उन्होंने अपील की कि वाहन चलाते समय प्रत्येक चालक को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सीट बेल्ट का प्रयोग और बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी बताई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात के संकेत का पालन करना भी एक सुरक्षात्मक उपाय है जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
जागरूकता रैली के द्वारा शहरी क्षेत्रों के मुख्य चौक चौराहों पर आमजनों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक किया गया।
उक्त अवसर पर नगर आयुक्त, नगर निगम, मोतिहारी,जिला परिवहन पदाधिकारी,अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), जिला जन संपर्क पदाधिकारी,सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक / थानाध्यक्ष, यातायात एवं जिला परिवहन कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।