मोतिहारी।
डीसीएलआर सिकरहना (ढाका) के द्वारा अंचल कार्यालय चिरैया का निरीक्षण कर राजस्व से संबंधित जुड़े मामलों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में दाखिल खारिज वादों एवं परिमार्जन प्लस के आवेदनों की जांच की गई। जांच के दौरान सीओ के स्तर पर 200, राजस्व अधिकारी स्तर पर 110 एवं राजस्व कर्मचारी स्तर पर 13 आवेदन प्रक्रियधिन पाए गए। दाखिल खारिज वादों के जांच के क्रम में इन वादों की रैंडमली जांच किए जाने पर अंचल अधिकारी स्तर पर 10 वाद ऐसे पाए गए जिसमें जून 2024 के बाद से कार्रवाई लंबित है। इस पर अंचलाधिकारी चिरैया को निदेशित किया गया कि ऐसे सभी वाद जिनमें अंचलाधिकारी स्तर पर कार्रवाई अपेक्षित है का निष्पादन तीन दिनों के अंदर करेंगे।
परिमार्जन प्लस के आवेदनों की जांच के क्रम में अंचलाधिकारी स्तर पर 49 एवं राजस्व कर्मचारी स्तर पर 101 आवेदन लंबित पाए गए। वहीं रामपुर उत्तरी एवं दक्षिणी के राजस्व कर्मचारी स्तर पर विगत दो माह से 10 आवेदन लंबित पाए गए ।अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी को निर्देशित किया गया कि दिनांक 07.01. 2025 तक दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के कार्यों में तेजी लाते हुए लंबित मामलों का शत प्रतिशत निष्पादन करेंगे। दिनांक 08.01. 2025 को पुनः लंबित मामलों की समीक्षा की जाएगी। लंबित मामलों के निष्पादन में प्रगति नहीं होने पर अनुशासनिक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को अनुशंसा की जाएगी।