मोतिहारी में नये साल के जश्न को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर देखा गया। नव वर्ष के स्वागत में अहले सुबह लोगों ने पटाखे फोड़ स्वागत किया। ठंड का परवाह किए वगैर बच्चे नये साल के तैयारी में मंगलवार के शाम से हीं तत्पर दिखे। उससे पहले लोगों ने आधी रात से हीं एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देते रहे। जिसका सिलसिला पूरे दिन चलता रहता। सुबह से हीं विभिन्न मंदिर में लोग पहुंच पुजा अर्चना कर नये साल की सुनहरी सुबह को यादगार बनाया। फेसबुक, व्हाट्सअप, एसएमएस और फोन कर लोगो ने अपने अपने शुभचिंतकों को हैप्पी न्यू ईयर, नव वर्ष मंगलमय हो की शुभकामना देते रहे। युवक -युवतियां नए -नए परिधान पहन घूम -घूमकर एक दूसरे से मिले व एक दुसरे को सुखमय जीवन जीने की शुभकामना दी। खासकर छोटे छोटे बच्चों में खासे उत्साह देखा गया।
सुगौली के शिवालय स्थित एमजेके स्टेडियम सहित अन्य जगहों पर पुरे दिन नव वर्ष की धूम मची रही। जहां लोगों ने पिकनिक का जमकर लुत्फ उठाया। खासकर एमजेके स्टेडियम में पिकनिक मनाने के क्रम में खूब भीड़ रही। जहां काफी संख्या मे लोग पहुंचकर पिकनिक का लुत्फ उठाया। खासकर युवा एवं युवतियों में खासे उत्साह देखा गया। जबकि स्टेडियम से सटे प्रसिद्ध पंचमुखी शिवालय पहुंचकर लोगों ने पूजा अर्चना भी किया।