Explore

Search

October 23, 2024 12:52 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

नेपाल में दो बस त्रिशूली नदी में गिरी, 63 लोग बस में सवार बताये जा रहे है

पड़ोसी देश नेपाल से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां खराब मौसम के कारण दो बस नदी में जा गिरी है। जिसमें 60 से ज्यादा यात्री सवार बताये गए है। नेपाल के नारायणघाट- मुग्लिंग सड़क खंड में चिंतवन स्थित भरतपुर महानगरपालिका के समीप तेज़ भूस्खलन के कारण दो बस त्रिशूली नदी में गिर गयी है। बताया जाता है की रात्रि करीब 3:30 बजे यह हादसा हुआ है। उक्त हादसे के करीब 50 से अधिक लोग लापता बताये जा रहे है। जिसमे कई भारतीय भी शामिल हो सकते है। चिंतवन के जिलाधिकारी जिलाधिकारी के अनुसार   काठमांडू से गौर जा रहे गणपति डीलक्स एवं वीरगंज से काठमांडू जा रही एंजल नामक बस त्रिशूली नदी में गिरी है। गौर जाने वाली बस में 41 यात्री सवार थे। जबकि काठमांडू जाने वाली बस में 24 यात्री बैठे थे। तीन लोगों की बचने की मात्र सूचना मिल रही है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

हालांकि स्थानीय लोगो की माने तो तेज बरसात के कारण राहत एवं बचाव कार्य मे परेशानी हो रही है। नेपाल के सेना को भी लगया गया है। बताते चले कि दोनों बसे भारत नेपाल के सीमावर्ती इलाके से चलती है। जिसके कारण भारतीय लोगो के भी होने का अनुमान लगाया जा रहा है

*

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u